रुद्रपुर में राधा स्वामी सत्संग के लिए पहुंचने लगे भक्त। पुलिस यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए बनाया प्लान भारी वाहनों के रुद्रपुर और किच्छा रोड पर आवाजाही पर लगा प्रतिबंध
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। महानगर के किच्छा रोड आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राधा स्वामी सत्संग को लेकर पुलिस ने यातायात प्लान तैयार कर लिया। प्लान के तहत किच्छा की तरफ से रुद्रपुर आने वाले भारी वाहनों को वाया पंतनगर,दिनेशपुर होते हुए निकाला जायेगा,इसी तरह रामपुर से आने वाहनों को यूपी बार्डर से जाफरपुर होते हुए गुजरना होगा। काशीपुर से रुद्रपुर या आगे जाने वाले वाहनों को भी जाफरपुर से बाया दिनेशपुर निकाला जायेगा। शहर में नो एंट्री की व्यवस्था पूर्व की धनी रहेगी। पुलिस के मुताबिक सत्संग में करीब 3 लाख के करीब लोगों के पहुंचने की सम्भावना है, जिसमें 20 हजार वाहनो के पहुंचने का अनुमान है।
भारी वाहनों का डायर्जन प्लान
किच्छा से आने वाले भारी वाहन, जिन्हें काशीपुर / रामपुर की ओर जाना है- वह आदित्य चौक किच्छा से नगला बाईपास तिराहा पन्तनगर से दिनेशपुर मोड पन्तनगर से सुभाष चौक दिनेशपुर से दिनेशपुर मोड गदरपुर से अपने गनतव्य को जायेगें
काशीपुर रोड से आने वाले समस्त भारी वाहन, जिन्हें सिडकुल / हल्द्वानी / किच्छा की ओर जाना है- वह दिनेशपुर मोड़ गदरपुर से वायाँ सुभाष चौक दिनेशपुर से अशोका लीलैण्ड से पन्तनगर से अपने गन्तव्य को जायेगें ।
रामपुर की ओर से आने वाले समस्त भारी वाहन, जिन्हें किच्छा / काशीपुर की ओर जाना है- उन्हें आवश्यकतानुसार रामपुर बोर्डर व डिबडिया मोड़ से सोप्ती कान्टिनेन्टल (तेल मिल) से जाफरपुर, गदरपुर से अपने गन्तव्य को जायेंगे। शेष वाहनों को इन्द्रा चौक पर बैरियर लगाकर काशीपुर रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
*नोट:- 1- शहर क्षेत्र में प्रतिदिन की भाँति भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 07:00 बजे से रात्रि 23:00 बजे तक निम्न स्थानों से पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।*