Latest:
उत्तराखंड

रुद्रपुर की गरिमा बनी विश्व विख्यात गोदरेज कंपनी में जीएम। पूर्व विधायक शुक्ला समेत तमाम लोगों ने दी बधाई

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। कहते हुनर और मेहनत को मुकाम मिल ही जाता है।ऐसा ही एक मुकाम रुद्रपुर की बेटी गरिमा को मिला है। गरिमा का चयन विश्व की प्रसिद्ध कंपनी गोदरेज में  जीएम के पद पर हुआ है। गरिमा का गोदरेज कंपनी में जीएम के पद पर चयन होने से उसके परिजनों में खुशियां छाई हुई है,तो पूर्व विधायक राजेश शुक्ला समेत तमाम लोग ने बधाई दी है।

जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम फुलसुंगा निवासी गरिमा सिंह देश की विश्व विख्यात गोदरेज कम्पनी (मुम्बई) में जी०एम० बनी हैं। इस उपलब्धि पर परिजनो ने गरिमा को मिष्ठान खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की। गरिमा की प्राथमिक शिक्षा जे०पी०एस० रूद्रपुर व कैम्पस स्कूल पन्तनगर से इण्टरमीडिएट करने के पश्चात् गो०व०प० कृषि विश्वविद्यालय पन्तनगर से बी०ए०सी० एव एम०बी०ए० करने के उपरांत आई०आई०एम० कोजीकोड केरला से पुनः एम०बी०ए० किया। गरिमा ग्राम फुलसुंगा के आशा सिंह, चैतन्य कुमार सिंह सेवानिवृत्त डिप्टी सी०पी०ओ० की पुत्री, राज नारायण सिंह की पोती व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामबचन सिंह की परपोती। इनके छोटे भाई कैप्टन सूर्या सिंह एशियन पेसिफिक फ्लाईंग एकेडमी हैदराबाद में पायलट इन्सट्रक्टर हैं। गरिमा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता को दिया। गरिमा को उक्त उपलब्धि के लिए पूर्व विधायक राजेश शुक्ला,अनिल सिंह आदि ने उनके निवास नन्द विहार कालोनी गंगापुर रोड पर बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

error: Content is protected !!