रुद्रपुर में दिव्यांग सहायता शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न।24 दिव्यांगजनों को प्रदान किए कृत्रिम अंग
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। भारत विकास परिषद, विवेकानन्द शाखा रुद्रपुर द्वारा संचालित विवेकानन्द सेवा केंद्र द्वारा आयोजित दिव्यांग सहायता शिविर में 2 मार्च को नाप लिए गए 24 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदान किए गए।
https://www.facebook.com/share/v/1GiWYdq85P/
https://www.facebook.com/share/v/18NSK1HCza/
https://www.facebook.com/share/v/18ybtEy5wK/
https://www.facebook.com/share/p/1EhEJ1TBj5/
ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़िए अन्य बड़ी खबरें
मुख्य अतिथि श्री कश्मीर सिंह विर्क, अध्यक्ष, भारत विकास परिषद उत्तराखण्ड ईस्ट चैरिटेबल ट्रस्ट रहे। साथ ही रीजनल संयुक्त महासचिव श्री नरेंद्र अरोरा एवं प्रान्तीय वित्त सचिव श्री दीपक अरोरा भी उपस्थित रहे।
विवेकानन्द सेवा केंद्र के अध्यक्ष श्री अंकुर अग्रवाल ने बताया कि यह प्रकल्प 2016 से जारी है और इस सत्र के चौथे शिविर के साथ इस सत्र में अब तक कुल 123 दिव्यांगों को सहायता दी जा चुकी है। शाखा कोषाध्यक्ष श्री अभि अग्रवाल ने समाज सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला, सेवा केंद्र के कोषाध्यक्ष श्री विमल अरोरा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर शाखा सदस्य श्री शीश पाल सिंह को “विकास रत्न” बनने पर सम्मानित किया गया।
अन्य उपस्थित गणमान्यों में सीए हरनाम चौधरी, नेत्रदान के प्रान्तीय संयोजक श्री अमित गंभीर, संजय राधू, वीरेंद्र सुखिजा, अक्षय माहेश्वरी, अरविन्द अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, लक्ष्य अग्रवाल शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन आदित्य गौतम ने किया।