Latest:
उधमसिंह नगर

दिव्यांग खिलाड़ी को दी जाए सरकारी नौकरियों में जगह,चुघ। रुद्रपुर पहुंचे सीएम धामी से समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने कि मांग।

नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। -पांचवें राज्य ओलंपिक खेलों का शुभारंभ मनोज सरकार स्टेडियम में आयोजित किया गया। दूसरे दिन आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वहां पहुंचे। जहां तमाम भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया। उसके पश्चात सीएम धामी ने खेलों का शुभारंभ किया ।

जहां दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए सदैव साथ रहे डिसेबल स्पोर्ट्स सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जो दिव्यांग खिलाड़ी आज राज्य का नाम रोशन कर रहें हैं जिन्होंने राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय पैरा ओलंपिक खेलों में राज्य का नाम रोशन किया है उनके लिए सरकारी नौकरी की व्यवस्था की जाए ताकि वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें ।उन्होंने कहा कि खेल मनुष्य के विकास का माध्यम बन चुका है ऐसे में पैरालंपिक खिलाड़ियों की तरफ भी सरकार को ध्यान देना चाहिए। जिस पर भाजपा नेता चुघ की बात को आत्मसात करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने मंच से घोषणा की कि राज्य के प्रतिभाशाली दिव्यांग खिलाड़ियों को सरकार नौकरी उपलब्ध कराएगी और उनकी प्रतिभा के अनुसार उन्हें सरकार में स्थान देगी ।सीएम धामी ने कहा की उत्तराखंड सरकार खिलाड़ियों के प्रति सदैव संवेदनशील रही है और जो पैरालंपिक खिलाड़ी हैं उनके लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी।। जिस पर चुघ ने उनका आभार जताया ।

error: Content is protected !!