Latest:
उधमसिंह नगर

तलाक तलाक और तलाक,पांच के खिलाफ मुकदमा।   महिला का पति समेत अन्य परिजनो ने नशे की गोलियां खिलाकर कराया गर्भपात, फिर दे दिया तलाक 

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाक)। ऊधमसिंहनगर के बाजपुर क्षेत्र में स्थित गांव जगन्नाथपुर निवासी जैबा ने कोतवाली में तहरीर उसकी शादी दो फरवरी 25 को यूपी मसवासी रामपुर निवासी एक युवक के साथ हुई थी। एक सप्ताह के बाद पति और अन्य ससुरालियों ने दहेज में स्कार्पियो देने को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। डिमांड पूरी नहीं होने पर पति सहित अन्य ससुरालियों ने दूसरी शादी करने की धमकी दी। पति और ससुरालियों ने उसे गोली खिला दी।

https://www.facebook.com/share/v/1MWRD152Ce/

https://www.facebook.com/share/v/1C31SeRkUe/

https://www.facebook.com/share/p/16Ae5Mdwct/

https://www.facebook.com/share/v/19gwDZHfqy/

ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करिए और देखिए बड़ी खबरें

रक्तस्राव होने पर एक अस्पताल में उसका गर्भपात करा दिया गया। 24 अप्रैल को उसके पिता घर आए। पति और ससुरालियों ने उसे उसके पिता के साथ घर भेज दिया। पति सहित ससुराली मायके आए और गालीगलौज-मारपीट की। पति तीन बार तलाक बोलकर अन्य लोगों को धमकी देकर भाग गया।

पीड़िता ने यूपी के टांडा रामपुर से पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। सीओ विभव सैनी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मोहम्मद जावेद, महरूल, रईस, मुजफ्फर अली, अजीम के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच महिला एसआई प्रियंका टम्टा को सौंपी गई है।

error: Content is protected !!