Latest:
उधमसिंह नगर

डीएम सख्त,सड़कों को कागजों में गढ्ढा मुक्त बनाने से नहीं चलेगा काम। लोनिवि,एनएचएआई से मांगी सड़कों की सूची। प्रशासनिक अधिकारी करेंगे स्थालिय निरीक्षण

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कलेक्टेªट सभागार में गड्डा मुक्त सड़क करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एनएचएआई व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जनपद स्थित सभी सड़को की सूची उपलब्ध करा दे ताकि सड़कों का निरीक्षण किया जा सकें। उन्होने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़कों का स्थलीय निरीक्षण कर दो दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि  मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी सड़को को गड्डा मुक्त किया जाना है। इस लिये सभी सड़को को गड्डा करना सुनिश्चित करें ताकि सड़को में गड्डो के कारण किसी प्रकार दुर्घटना न हो और आवगमन सुगम हो सकें। उन्होने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि प्राथमिकता के आधार पर दिनेशपुर-मटकोटा मार्ग को पंेचवर्क करते हुये शीघ्र गड्डामुक्त करना सुनिश्चित करें। इसमे किसी भी प्रकार की लावरवाही न बरते। उन्होने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिये कि काशीपुर में निर्माण किये जा रहे आरओबी कार्यो मेें तेजी लाते हुये शीघ्रता से पूर्ण करें। उन्होने कहा कि यदि आरओबी के निर्माण में रेलवे विभाग से कोई बाधा उत्पन्न हो रही हो तो रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र निस्तरण करते हुये कार्य को पूर्ण करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जफील जमील सहित वर्चुअल के माध्यम से सभी उप जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी एवं एनएचएआई व लोनिवि के अधिकारी जुड़े थे।

————————————————

error: Content is protected !!