Latest:
उत्तराखंड

शहर में जलभराव के बाद जीरों ग्राउंड पर उतरे डीएम।वनरसिया नदी पर हुए अतिक्रमण पर कार्यवाही व चिन्हिकरण के निर्देश। कल्याणी,बैगुल व दक्ष चौहरे का भी किया निरीक्षण

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर(खबर धमाका)।- जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने गत दिवस हुए अतिवृष्टि के कारण जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने तीनपनी डैम से जनपथ चौराहा, आनन्द विहार, दक्ष चौराहा किच्छा रोड पर मेडिसिटी के निकट तीनपनी होते हुए अटरिया पुल पहुँच कर कल्याणी नदी का सम्बन्धित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने तीनपनी डैम एवं जनपथ चौराहा के पास जल निकासी के लिए अवरोध हटाने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए। जिस पर नगर आयुक्त ने बताया कि सड़क के दूसरे ओर से जल निकासी हेतु सफाई एवं खुदाई कार्य के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है। जिसे जल भराव के पानी को नहर में प्रवाहित करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्षाकाल से पूर्व भी नहर की सफाई की गई थी। उपजिलाधिकारी ने बताया कि तीनपनी डैम व फुलसुंगा क्षेत्र के सभी नहर व नालों की सफाई की गई थी इसीलिए इस बार कम जलभराव हुआ और जल निकासी भी शीघ्रता से हो रही है।


दक्ष चौराहा के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश देते हुए कहा कि नहर बहुत पुरानी है, अब बसावट भी बढ़ गई है इसीलिए नहर का डिस्चार्ज तिगुना डिजाईन करते हुए ड्रैनेज प्लान में रखने के निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ वनरसिया नदी का दोनों तरफ से निरीक्षण करते हुए कल से आवश्यकता के अनुसार एवं अतिक्रमण को चिन्हित करने के निर्देश सचिव जिला विकास प्राधिकरण, नगर आयुक्त, उपजिलाधिकारी व अधिशासी अभियंता सिंचाई को दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि शहर को जलभराव से बचाना है तो नदी-नालों के फैलाव को अवरुद्ध होने से बचाना होगा। उन्होंने नदी-नालों के बहाव को अवरुद्ध करने वाले अतिक्रमण की जाँच कर चिन्हित करने के निर्देश दिए साथ ही कल शुक्रवार से मेडिसिटी अस्पताल के ओर से जेसीबी मशीन लगाकर वनरसिया नदी की सफाई करने के निर्देश अधिशासी अभियंता सिंचाई को दिए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने पहाड़गंज के ट्रंचिंग ग्राउण्ड व वेडिंग जोन का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजुनाथ टीसी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, अधिशासी अभियंता सिंचाई पीसी पाण्डे, डीडीएमओ उमा शंकर नेगी, प्रदेश मंत्री भाजपा विकास शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
——————————————

error: Content is protected !!