रुद्रपुर नगर निगम पहुंचे डीएम।बैठक कर विभिन्न पटलों का किया निरीक्षण। गरीबों को निशुल्क पट्टा देने व सोलिड वेस्ट निस्तारण के ठोस कदम उठाने के निर्देश
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका) जिलाधिकारी एवं नगर निगम प्रशासक उदयराज सिंह ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय पहुॅचकर निगम के अधिकारियों की बैठक ली तथा विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकताओं में आर्थिक रूप कमजारे व्यक्तियों की 50 वर्ग मीटर तक की नजूल भूमि को फ्री-होल्ड कराना, निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सही रखने के साथ ही सेनिटाईजेशन कार्य कराना है। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि भविष्य में सोलिड वैस्ट का निस्तारण सुरक्षित स्थानों पर हो, सोलिड वेस्ट निस्तारण के लिए दो स्थान चिन्हित किये जाये जिसमें प्रत्यक स्थान का रकबा एक हैक्टेयर से कम न हो, आवागमन हेतु सुगम हो और आस-पास 100 मीटर की दूरी पर आबादी न हो या आबादी क्षेत्र से दूर हो। ऐंसी भूमि की उपलब्धता न होने की दशा में किराये पर भूमि लेने के लिए विज्ञापन जारी करने के निर्देश नगर आयुक्त को दिये।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते कहा कि कर्मचारी तथा अधिकारी जनहित में और अधिक तत्परता से कार्य करते हुए जन सेवाएं समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, सेनिटेशन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनता को और अधिक बेहतर सुविधाएं तथा सफाई व्यवस्थाएं मिलें। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर अत्यावश्यक कार्य निर्धारित करते हुए कार्य किये जाये। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने निगम निगम कार्यालय में विभिन्न पटलों के निरीक्षण के दौरान महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को दिये।
बैठक में नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल ने निगम के सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था, जीआईएस सर्वे, जीआईएस मैप सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप नगर आयुक्त क्षिप्रा, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, दीपक गोस्वामी, जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
———————————–