Latest:
उत्तराखंड

डीएम साहब:बनरसिया नदी में 300 मीटर की दीवार! रुद्रपुर में हर कदम पर घोटा गया है नदियों का गला। कल्याणी,बैगुल,हत्यारी नदी वहा रही आंसू। कागजों हो रही कार्यवाही,भूमाफिया कर रहे खेल।

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। रुद्रपुर व आसपास के क्षेत्रों वह रही नदियां अब नाले वन गई है। जमीन के माफियाओं ने इन्हें नाला वना दिया है। और रखवाले देखकर भी आंखें मूंदे बैठे हैं। अधिकारियों के समाने गलत रिपोर्ट पेश की जा रही है।
गुरुवार को किच्छा रोड तीन पानी डांम के मौजूद नदी के समाने कांग्रेस नेता परवेज कुरैशी के साथ लोगों ने प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था,कि प्रशासन शहर में कल्याणी नहीं के आसपास हुआ निर्माण को अवैध बता रहा है। प्रशासन के अधिकारियों का कहना कि नदी से 40 मीटर तक निर्माण करने वालों का ध्वस्तीकरण किया जायेगा, जबकि बनरसिया नदी के किनारे भूमाफियाओं ने बड़ी दीवार खड़ी कर दी है, भूमाफिया वहां कालौनी काटना चाहता है। लोगों ने सवाल किया कि जब नदी से 40 मीटर तक निर्माण नहीं हो सकता तो बनरसिया नदी के किनारे दीवार कैसे बन गई है‌ लोगों के सवाल भी ठीक है, नदी की किनारे करीब 300 मीटर की दीवार बनकर खड़ी हो चुकी है। जिससे यह नदी नाले में बदल गई है। बताया जा रहा कि जो व्यक्ति इसे अपनी जमीन बता रहा है,वह अपनी पूरी जमीन एक विल्डर को बेच चुका है, इसके बाद नदी की जमीन पर कब्जा करके उसपर फिर कालौनी काटने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों की मानें इसकी शिकायत भी प्रशासन से की गई थी, जिसमें डीएम की तरफ से संयुक्त टीम गठित की गई थी, संयुक्त टीम ने भूमाफिया से सांठगांठ करके नदी के किनारे पर बनाई जा रही दीवार को सही ठहरा दिया। ऐसे कैसे हुआ यह पूरी तरह समझ से परे है।
बनरसिया नदी पर फुलसुंगा क्षेत्र में भी भूमाफिया ने अतिक्रमण कर रखा है।

इसके अलावा बैगुल नदी का हाल भी किसी से छिपा नहीं है ट्रांजिट कैंप में इस नदी पर दो भूमाफिया ने कब्जा कर कालौनी काट दी है, जिसमें एक लेडी बिल्डर और अमित नाम का भूमाफिया शामिल हैं। दोनों कालौनी अवैध है,इसकी मीडिया में खबरें भी प्रकाशित हुई थी, लेकिन प्रशासन में निचले स्तर के कर्मचारियों की सह पर भूमाफियाओं के खिलाफ न तो कार्यवाही हुई और न ही नदी कब्जा मुक्त हो पाई है।

error: Content is protected !!