बारिश के बीच सितारगंज पहुंचे डीएम,बैगुल व कैलाश नदी से हो रहे भूकटाव का किया निरीक्षण। अधिकारियों को बारिश के दौरान मुस्तैद रहने के निर्देश
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। – मौसम विभाग से जारी चेतावनी के दृष्टिगत जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने शानिवार कोे तहसील सितारगंज के अन्तर्गत बैगुल डैम से निकलने वाली अपर स्ट्रीम बैगुल फीडर , बैगुल नदी एवं चीकाघाट पर कैलाश नदी से हो रहे भूकटाव का निरीक्षण किया।
निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी ने नदी से हो रहे भूकटाव को रोके जाने हेतु उपजिलाधिकारी सितारगंज एवं अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई खण्ड, सितारगंज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वर्तमान मे जनपद मे मध्यम वर्षा हो रही है नदियों का जल स्तर सामान्य है किसी भी नुकसान की कोई सूचना नहीं है फिर भी उन्होंने उपजिलाधिकारी, तहसीदार एवं अधिशासी अभियन्ता सिंचाई को नदियों के जल स्तर , जल भराव एव भूकटाव पर पैनी नजर रखने के निर्देश मौके पर दिये।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी रविन्द्र जुवांटा, अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई खण्ड, सितारगंज आनंद सिंह, तहसीदान पूजा शर्मा, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमा शंकर नेगी आदि उपस्थित थे।