दोहरा हत्याकांड पुलिस के लिए बना चुनौती।हत्याकांड के 20 दिन बाद घटनास्थल पर पहुंचे डीआईजी।एसओजी-पुलिस टीम के साथ समीक्षा बैठक कर दिया शीघ्र खुलासे का भरोसा
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। खटीमा क्षेत्र की बीहड़ जंगल बना प्रसिद्ध भारामल मंदिर में 20 दिन पहले हुआ दोहरा हत्याकांड पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ हैकुमाऊं परिक्षेत्र के डीआईजी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने सुरई रेंज में स्थित बाबा भारामल मंदिर में पहुंचकर 20 दिन पूर्व हुए बाबा हरि गिरि और सेवादार के दोहरे हत्याकांड के घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी हासिल की। उन्होंने गठित एसओजी और पुलिस टीमों के साथ समीक्षा बैठक कर हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजू नाथ टीसी ने कहा कि मैन्युअल और टेक्निकल क्षेत्र में तेजी से काम चल रहा है और कुछ अहम सुराग मिले हैं।
बता दें कि 5 जनवरी को बाबा भारामल के महंत हरिगिरी और सेवादार रूप सिंह बिष्ट की रात्रि में हत्या कर दी थी जबकि नन्हें को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। कुमाऊं परिक्षेत्र के डीआईजी डॉ रावत आज दोपहर खटीमा से सीधे घटनास्थल भारामल मंदिर पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और इस संबंध में विस्तृत जानकारी हासिल की। बाद में उन्होंने झनकईया थाने में पहुंचकर पुलिस और एसओजी की गठित टीमों के साथ बैठक कर पिछले 20 दिन में हुए कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने टीम व पुलिस अधिकारियों को मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने के सख्त निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने कहा कि डीआईजी रावत ने हत्याकांड के मामले में अपराधियों की तलाश और धरपकड़ करने को गठित टीम की समीक्षा बैठक ली है। उन्होंने कहा कि इस मामले में मैन्युअल और टेक्निकल आधार पर तेजी से काम चल रहा है और कुछ अहम सुराग मिले हैं और हत्याकांड का शीघ्र खुलासा किया जाएगा। इस अवसर पर एएसपी अभय प्रताप सिंह, मनोज कत्याल, सीओ वीर सिंह, कोतवाल प्रकाश दानू, थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह बिष्ट, प्रदीप शर्मा, मनोज देव, कीर्ति वल्लभ भट्ट, सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।