उधमसिंह नगर

सीएम मुर्दाबाद, प्रशासन हाय-हाय!कलेक्ट्रेट में कांग्रेसियों व भगवान पुर के लोगों ने लगाया नारे।कोर्ट के आदेश पर हटाए गए लोगों को पुर्नस्थापित करने की मांग। डीएम ने दिए जब्त मलवा वापस करने के निर्देश

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर(खबर धमाका)। सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा के नेतृत्व में भागवानपुर कोलडिया के लोगों डीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने डीएम उदयराज सिंह से मुलाकात कर पुर्नस्थापित करने समेत विभिन्न मांगों का पत्र सौंपा। इससे पहले आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन कर सीएम मुर्दाबाद व प्रशासन हाय हाय के नारे भी लगाए।

डीएम उदयराज सिंह को ज्ञापन सौंपते भगवान पुर कोलडिया के ग्रामीणव कांग्रेसी 

कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा ने बताया कि पिछले दिनों प्रशासन ने कोर्ट के आदेश पर भगवान पुर कोलडिया के 46 परिवारों को उजाड दिया है, जिससे सभी लोगों खुले में जीवन यापन को मजबूर हैं, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं,तो गरीबों के समाने भुखमरी की नौवत खड़ी हो गई, प्रशासन गरीबों के तोड़े गए मकानों का मलवा भी उठाकर ले जा रहा है। इस मामले में उन्होंने डीएम उदयराज सिंह से मुलाकात कर उजाड़े गए गरीबों को पुर्नस्थापित करने, जब तक घर नहीं मिलता है,तब तक वैकल्पिक व्यवस्था व भोजन की व्यवस्था करने की मांग की गई। उन्होंने प्रशासन द्वारा जब्त किए जा रहे मलवे को लेकर भी रोष जताया। जिसपर डीएम उदयराज सिंह ने जब्त किए जा रहा मलवा वापस करने के निर्देश दिए है‌ डीएम लोगों द्वारा उठाई गई अन्य मांगों को भी पूरा करने का भरोसा दिया है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने शहर में नदियों किनारे बसे लोगों को नोटिस देने का मामला भी डीएम के समक्ष उठाया, उन्होंने बताया कि कुछ भूमाफियाओं ने नदी की जमीन भोले भाले लोगों को बेचकर अतिक्रमण कराया है,अब गरीब परेशान हैं। उन्होंने बताया डीएम नदी की जमीन बेचने वाले लोगों की जानकारी मांगी है और भरोसा दिया है,कि नदी की जमीन बेचने वालों से घर बनानें वाले गरीबों का पैसा वापस कराया जायेगा।

इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, सौरभ चिलाना, सुनील आर्य समेत भगवान पुर कोलडिया के लोग व कांग्रेसी मौजूद थे।

error: Content is protected !!