जसपुर में डंफर ने ली वन दरोगा की जान। टक्कर के बाद दरोगा को घसीटता हुआ ले गया डंफर। दो हिस्से बटा शरीर,हादसे से लोगों के रोंगटे हुए खड़े
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के जसपुर में अपने घर से दवा लेने बाइक से निकले वन दारोगा को डंपर ने पीछे से टक्कर मार रौंद दिया। हादसे के बाद डंपर चालक बाइक समेत दारोगा को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। वन दरोगा उत्तर प्रदेश के अमानगढ़ वन क्षेत्र की मकौनिया चौकी पर तैनात थे। दुर्घटना के बाद आरोपित चालक डंपर लेकर फरार हो गया।
जसपुर के ग्राम भगवंतपुर निवासी 57 वर्षीय श्रीपाल सिंह पुत्र शिवचरण सिंह उत्तर प्रदेश वन
विभाग में कार्यरत थे। लंबे समय से रेहड़ (बिजनौर) के अमानगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र की मकौनिया चौकी में उनकी तैनाती थी। शुक्रवार को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने पर वह बाइक से ग्राम धर्मपुर में डाक्टर से दवा लेने निकले। धर्मपुर के नजदीक फोरलेन पर राजाजी पेट्रोल पंप के पास अफजलगढ़ की ओर से आ रहे डंपर ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इससे श्रीपाल डंपर के नीचे आ गए। डंपर बाइक समेत श्रीपाल को घसीटता हुआ काफी दूर तक ले गया। इससे श्रीपाल के शरीर के दो हिस्से हो गए और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की खबर धर्मपुर पुलिस चौकी को दी। कोतवाल जसपुर हरेंद्र चौधरी ने बताया कि काशीपुर के अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा स्वजन को सौंपा गया। मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। पुलिस डंपर चालक की तलाश के लिए सीसीटीव्री खंगाल रही है। मृतक श्रीपाल की पांच संतान हैं और एक बेटा अल्मोड़ा में शिक्षक है।