बड़ी खबर,उत्तराखंड में बैलेट पेपर से होंगे चुनाव सरकार ने किया ऐलान,प्रत्याशियों को अखबारों में प्रकाशित करानी होगी कुंडली
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। उत्तराखंड में निकाय चुनाव का ऐलान कर दिया है।23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना के बाद परिणामों का ऐलान कर दिया जायेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि प्रदेश में ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराए जायेंगे।
https://www.facebook.com/share/v/144oZ56CgN/
https://www.facebook.com/share/v/19hfUuFu24/
https://www.facebook.com/share/v/19ybYcfHmZ/
https://www.facebook.com/share/v/1CjXogkvKn/
ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें
सोमवार को सरकार सरकार ने सबसे पहले प्रदेश में आरक्षण के बाद की सूची जारी की, इसके कुछ देर बाद ही चुनाव का ऐलान कर दिया।शाम को राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने अवगत कराया कि नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से कराए जाने की घोषणा करके सबको चौका दिया। इधर जो प्रत्याशी चुनाव लडेंगे उन्हें एक घोषणा पत्र भी चुनाव आयोग को देना होगा। जिसमें प्रत्याशी को अपनी शैक्षिक योग्यता, अपराधिक मुकदमे, आय-व्यय का विवरण, सम्पत्ति और बच्चे कितने है और कहा पढ़ते हैं यह भी बताना होगा, घोषणा पत्र को अखबारों में प्रकाशित कराना होगा,ताकी वोट देने से पहले जनता किसे वोट दे रही है इसकी जानकारी उसके पास हो सके।