यूपी में इनकाउंटर,छात्रा से लूट का आरोपी ढेर।लूट की घटना के दौरान घायल इंजीनियरिंग की छात्रा की भी मौत
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। यूपी के गाजियाबाद में इंजीनियरिंग की छात्रा कीर्ति से मोबाइल लूटने और उसे ऑटो से खींचकर सड़क पर गिराने वाले बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू को पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मामले में एक लुटेरे को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। हापुड़ के पन्नापुरी में रहने वाले लोको पायलट रविंद्र सिंह की बेटी कीर्ति एबीईएस इंजीनियरिंग कालेज में बीटेक कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष की छात्रा थी। 27 अक्टूबर को शाम साढ़े चार बजे वह सहपाठी दीक्षा के साथ आटो से घर जा रही थी। रास्ते में हाईटेक कालेज के सामने करीब पौने पांच बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने कीर्ति के मोबाइल पर झपट्टा मारा। उसके विरोध पर बाइक पर पीछे बैठे जितेंद्र ने उसे खींचकर आटो से गिरा दिया था और मोबाइल लूट के बाद दोनों फरार हो गए। सीधे सड़क पर सिर लगने और घिसटने से कीर्ति के ब्रेन में Úैक्चर हो गया था। कीर्ति की शनिवार को सर्जरी की गई थी। तभी से वह कोमा में थी। उसे नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था। रविवार को उसका रक्तचाप ऊपर-नीचे होता रहा और आक्सीजन का स्तर भी घटा। चिकित्सकों का कहना है कि काफी प्रयास के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। इस मामले में एक लुटेरा शनिवार शाम भी एनकाउंटर में घायल हो चुका है। वह जेल में हैं। इस प्रकरण के सुर्खियों में आने बाद मामले में कार्रवाई करते हुए एक इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया है। वहीं दो इंस्पेक्टर लाइन हाजिर किए जा चुके हैं। डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि सोमवार तड़के मसूरी थाना क्षेत्र में नहर पटरी पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सामने से दो मोटरसाइकिल पर सवार लोग आते हुए दिखे। पुलिस ने जब इन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो वे फायरिंग करके भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो एक बदमाश को लग गई। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ। तुरंत दोनों को अस्पताल भेजा गया। घायल बदमाश को पहले गाजियाबाद के सीएचसी डासना में भर्ती कराया गया, जहां से उसको संजय नगर के संयुक्त अस्पताल रेफर कर दिया। हालत में सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने बदमाश को जिला एमएमजी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. सीएमएस डॉक्टर मनोज कुमार चतुर्वेदी के मुताबिक लुटेरे के शरीर में कई गोलियों के निशान हैं। मृतक बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू गाजियाबाद में मसूरी थाना क्षेत्र के कल्लूगढ़ी का रहने वाला था। उस पर लूट के 9 मुकदमे दर्ज हैं। थाना पुलिस ने इस मामले में शनिवार देर शाम भी एक लुटेरे को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। उसके पैर में गोली लगी है। आरोपी बोबिल उर्फ बलवीर से लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया। इस बीच, कीर्ति से लूट का फुटेज सामने आया है। वीडियो में देखा जा रहा है कि करीब पांच सेकंड तक बदमाश ऑटो के साथ बाइक चलाते हुए कीर्ति से लूटपाट कर रहे हैं। एक सेकंड से भी कम समय में स्नैचिंग को अंजाम देकर भागने वाले बदमाशों से कीर्ति लोहा लेती रही। लूट में नाकाम होता देख जितेंद्र ने उसको ऑटो से खींच कर गिराया और मोबाइल लूट कर भाग गया।