उधमसिंह नगर

48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली!रुद्रपुर में दिनदहाड़े कार के शीशे तोड़कर हुई आठ लाख की चोरी का मामला। कप्तान की कप्तानी पर सवाल,सिर्फ तीसरी आंखें के सहारे पुलिस 

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर में मंगलवार को दिनदहाड़े कार के शीशे तोड़कर हुई आठ लाख की चोरी का पुलिस 48 घंटे बाद भी पर्दाफाश नहीं कर पाई है। यह हाल तब है जब घटना स्थल पर कैमरों का जाल बिछा हुआ है। इधर दिनदहाड़े हुई घटना का खुलासा न होने से व्यापारियों में रोष बढ़ता जा रहा है।इधर जनपद में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं से कप्तान की कप्तानी पर सवाल खड़े हो गए हैं।

https://www.facebook.com/share/v/17rkN6YHZt/

गौरतलब है कि बत्रा कालोनी निवासी विपिन त्यागी मशीनों की बिक्री का कार्य करते हैं । उनका श्रीराम मार्केट में कार्यालय है। मंगलवार की दोपहर करीब 12.25 बजे वह अपनी कार संख्या यूके 06 बीजे 6688 में सवार होकर आईसीआईसीआई बैंक से आठ लाख रूपये लेकर उसे बैंग में रख किसी कार्य के लिए अंगद देव कॉम्प्लैक्स में एयरटेल कार्यालय आये थे। उन्होंने अपनी कार काम्प्लैक्स के आगे पार्क कर दी थी। करीब 12.50 बजे जब वह बाहर वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि उनकी कार का शीशा टूटा हुआ है और कार में रखा नोटों से भरा बैग नदारद थे। जो सीट के नीचे रखकर गये थे। घटना की सूचना मिलते ही सीओं सदर निहारिका तोमर कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंची थी, उन्होंने व्यापारी से घटना की जानकारी ली,वहीं पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खागाली थी, जिसमें दो बाइक सवार नकाबपोशो पर घटना को अंजाम दिया जाने का शक जाहिर हुआ था।इधर घटना के सूचना मिलते ही व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा,महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव,समाजसेवी संजय ठुकराल समेत तमाम लोग मौके पर पहुंच तमाम लोग मौके पर पहुंचे थे। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने दिनदहाड़े हुई घटना पर हैरानी जताई थी।इधर अब घटना को 48 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन मणिकांत मिश्रा की पुलिस के हाथ खाली है। जनपद में तीन माह से लगातार हो रहे हत्याकांड, फायरिंग,हमले समेत अन्य घटनाओं ने कप्तानी की कप्तानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों की मानें तो पिछले कुछ दिनों से जनपद में अपराधिक घटनाएं बड़ी है।

error: Content is protected !!