Latest:
उत्तराखंड

60 वर्ष की उम्र में भी युवाओं की तरह काम करते हैं डीएम उदयराज सिंह।ऊधमसिंहनगर में कई बड़े कामों को किया है पूरा।सरकार के साथ ही जनता भी करती रही है तारीफ

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के व्यवहार कुशल और अनुभवी डीएम उदयराज सिंह का सरकार द्वारा बढ़ाया गया तीन माह का कार्यकाल आज पूरा हो रहा है।माना जा रहा सरकार उनका कार्यकाल तीन माह और बढ़ा सकती है। यदि सरकार ने उनका कार्यकाल तीन माह बढ़ाया तो ऊधमसिंहनगर के लिए अच्छा कदम होगा,यह कई शेष बची समस्याएं समाधान हो जाएगा।

ऊधमसिंहनगर के डीएम उदयराज की बात करें तो उन्होंने अपने कार्यालय में की ऐसे काम कर दिखाए हैं,जिसकी शायद किसी को उम्मीद नहीं है। जिसमें सबसे बड़ा काम रुद्रपुर में खड़ा हुआ कूड़े के पहाड़ का है। रुद्रपुर में लगे इस दाग को कोई दो पायेगा इसकी उम्मीद नहीं थी, लेकिन डीएम उदयराज सिंह कूड़े के पहाड़ को हटाकर वहां पर ग्रीन पार्क बना दिया है।यह अपने आप में बड़ा उदाहरण है। जिसके लिए उन्हें आम जनता से लेकर पक्ष विपक्ष, सामाजिक धार्मिक संगठनों ने भी सम्मानित किया था, रुद्रपुर में बन रहे वेडिंग जोन की बात करें तो यह भी प्रदेश में पहला वेडिंग जोन है। हाईवे से हटाए गए व्यापारी और फड ठेली वाले लगातार इसकी मांग कर रहे थे, जिसके बाद सीएम पुष्कर धामी के निर्देश पर उन्हें रुद्रपुर में मिली वेडिंग जोन की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाई है, जिसमें शहर के करीब 500 पर परिवारों की रोजी-रोटी चलेगी। रुद्रपुर की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग स्थल की पहली खोज भी डीएम उदयराज सिंह ही पूरी करने जा रहे हैं। शहर में नैनीताल हाईवे पर सिंचाई विभाग से सटे क्षेत्र में पार्किंग स्थल बनकर तैयार हो रहा है जहां पर एक हजार के करीब वाहन खड़े हो सकेंगे। जिससे शहर में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी तो व्यापारियों और ग्रहक दोनों के लिए भी यह सुविधाजनक साबित होगा। यह तीनों समस्याएं ऐसी थी जिनका हल कोई नहीं ढूंढ पा रहा था, लेकिन उदयराज सिंह ने इनका हल खोज निकाला है,यह तो सिर्फ उदाहरण जनपद में सरकार और जनता के बड़े बड़े कामों को डीएम उदयराज ने पूरा करके दिखाया है।जिससे रुद्रपुर को बेहतर शहर बनाने में मदद मिलेगी।

डीएम उदयराज सिंह की बात करें तो वह 60 वर्ष की उम्र भी युवाओं की तरह काम करते हैं। कार्यालय के साथ ही वह अपने आवास पर भी हमेशा काम करते नजर आए हैं,तो उनके दर में समस्याएं लेकर पहुंचने वाला कोई फरियाद मायूस होकर नहीं लौटा है,वह हमेशा हर व्यक्ति से मिलने की कोशिश करते नजर आए। यही वह कि डीएम उदयराज ऊधमसिंहनगर में सबसे चहेते बन गए तो सरकार भी उनके कामों से काफी खुश हैं, तीन माह पहले जब उनका कार्यकाल खत्म होने वाला था तो सरकार उनके कार्यकाल को तीन माह बढ़ा दिया था,जो उत्तराखंड में अपने आप में पहला उदाहरण था‌। आज फिर डीएम उदयराज का कार्यकाल खत्म होने वाला है,जिसको लेकर तरह तरह की चर्चाए चल रही है, माना जा रहा कि सरकार उनके अच्छे कामों को लेकर उनका कार्यकाल तीन माह और बढ़ा सकती है।

error: Content is protected !!