शराब के ओवररेटिंग पर आबाकारी अधिकारी पर गिरी गाज। आबाकारी आयुक्त ने हटाया। ऊधमसिंहनगर में भी जमकर चल रहा ओवररेटिंग का खेल
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की गाज देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बिंजौला पर गिरी है। आबकारी आयुक्त हरिचंद सेमवाल ने हटाते हुए मुख्यालय से संबद्ध करने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि, अभी तक उनके स्थान पर किसी को नहीं भेजा गया है।
https://www.facebook.com/share/v/17wG23UEJo/
कहा गया रम्पुरा का सुमित, चार दिन नहीं लगा सुराग, लिंक में पढ़िए पूरी खबर
बता दें कि शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिनों डीएम सविन बंसल ने चार्ज संभालते ही इस ओर कार्रवाई शुरू की थी। शुरुआत में वह खुद ओवर रेटिंग चेक करने पहुंचे थे। इसके बाद कुछेक जगहों पर ओवर रेटिंग रुकी, लेकिन दूसरी जगहों पर चालू रही।इसी बीच कई दुकानदारों के चालान भी काटे गए, लेकिन दुकानदारों के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ा। एकाध दिन मामला रुका और फिर से चालू हो गया। आबकारी विभाग ने कार्रवाई की, लेकिन इसके बाद भी ओवर रेटिंग चालू रही। लगातार आ रही शिकायतों के बाद आखिरकार देहरादून जिला आबकारी अधिकारी इसकी चपेट में आ गए।उन्हें आयुक्त हरिचंद सेमवाल ने हटाने के आदेश जारी कर दिए। कहा, लगातार शिकायतों से आबकारी महकमे की छवि खराब हो रही थी। लिहाजा, जिला आबकारी अधिकारी बिंजौला को आबकारी मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
इधर ऊधमसिंहनगर में भी शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग खूब चल रही है, पिछले दिनों डीएम उदयराज ने ओवररेटिंग की शिकायत जांच कराई थी, जिसमें कई जगह अपर जिलाधिकारियों ने रेड कर की थी, अधिकारियों की जांच में भी इसकी पुष्टि हुई थी, जिसके बाद कुछ दिनों तक तो इसका असर नजर आया, लेकिन इसके बाद फिर शराब की विक्रेताओं ने ओवररेटिंग शुरू कर दी। आबकारी विभाग इससे के बाद भी आंखें मूंद बैठा हुआ है।