व्याय प्रेक्षक की शंकर पहुंचे कलेक्ट्रेट।एमसीएमसी, सीविजिल कक्ष का किया निरीक्षण
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर ( खबर धमाका)। व्यय प्रेक्षक टी0 शंकर आईआरएस (आईटी) ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एमसीएमसी, सीविजिल कक्ष का निरीक्षण कर जानकारियां ली। निरीक्षण के दौरान उन्होने एमसीएमसी व सीविजिल में तैनात कार्मिकों से जानकारी ली। इसके पश्चात प्रेक्षक ने चुनाव नियंत्रण कक्ष (कन्ट्रोल रूम) का निरीक्षण किया जहां उपस्थित प्रभारी अजय वर्मा व व्योमा जैन द्वारा कन्ट्रोल रूम सम्बन्धित जानकारियां दी गयी। इसके उपरांत व्यय प्रेक्षक ने जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह से मिल कर निर्वाचन से सम्बन्धित जानकारियां भी ली।
इस दौरान नोडल व्यय डॉ0 पंकज कुमार शुक्ला, सहायक नोडल एसके त्रिपाठी, लाइजिनिंग आफिसर प्रेक्षक डा0 हितेश पंत, डीडीएमओ उमाशंकर नेगी आदि मौजूद थे।