उधमसिंह नगर

सुरंग से बाहर निकली 41 जिंदगी। रुद्रपुर में मिष्ठान वितरण कर जताई खुशी।

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर(खबर धमाका)। भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रभारी पुष्कर सिंह काला के साथ उत्तरकाशी के सिलक्यारा में पिछले 17 दिनों से टनल में फंसे 41 श्रमिकों के सकुशल बाहर आने पर हर्ष व्यक्त करते हुए मिष्ठान वितरित किए। श्री चुघ ने इस ऐतिहासिक कार्य की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी व केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह के साथ साथ शासन प्रशासन एनडीआरएफ एसडीआरएफ के प्रयासों की सराहना करते हुए बधाई दी । साथ ही इस कार्य में सहयोग देने वाले सभी लोगों को बधाई दी। हर्ष व्यक्त करने वालों में अनिल चौहान, राकेश सिंह, धर्मसिंह कोली, मनदीप वर्मा, भीमसेन गुप्ता, प्रिया पाण्डेय,धीरज सुखीजा अमलेश कोली, मोहित राठौर, सोनू कोली, राहुल कुमार, मुकेश कोली व दीपक राणा आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!