Latest:
उधमसिंह नगर

खटीमा में फैशन शो का हुआ आयोजन।सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय भारत सरकार (एम.एस.एम.ई.)द्वारा अयोजित पीएम विश्वकर्मा राज स्तरीय एवं व्यापार मेला का हुआ आयोजन।

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। खटीमा में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय भारत सरकार (एम.एस.एम.ई.)द्वारा अयोजित पीएम विश्वकर्मा राज स्तरीय एवं व्यापार मेला का आयोजन किया गया।

https://www.facebook.com/share/v/163UaNoZUW/

https://www.facebook.com/share/v/1D2Zoa78Ka/

https://www.facebook.com/share/v/19zYDRztsc/

https://www.facebook.com/share/v/1A3WP4ZUW3/

ऊपर दिए लिंक में देखिए पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड बड़ी खबरों समेत तमाम खबरें 

कंजाबाग रोड स्थित तराई बीज निगम के मैदान में तीन दिवस मेले का आयोजन किया गया जिसमें पारंपरिक कर्मकारो ने अपने उत्पाद स्टॉल सजाए साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ अंतिम दिन रविवार 9 फरवरी को मॉडल रितु जोशी द्वारा फैशन शो का आयोजन किया गया।

रितु ने मॉडलिंग में कहीं ब्यूटी पेजेंट जिसमें मिस पिथौरागढ 2018 मिस गढ़वाल फर्स्ट रनर अप 2019 मिस ग्लोरी ऑफ उत्तराखंड 2019 मिस नॉर्थ राइजिंग इंडिया 2019 जो कि नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट है अपना नाम कर चुकी हैं। इसके साथ-साथ उत्तराखंड में भी काई मॉडलिंग और डांस के इवेंट का आयोजन कर चुकी हैं। उन्होंने बताया इस फैशन शो में 2023 के विजेता रह चुके हैं मिस्टर एंड मिस खटीमा प्रिंसी और साहिल के साथ-साथ अन्य मॉडल जिन में मानव, अमन, मोहम्मद कैश, दीया खत्री, निशा शामिल थे फैशन शो की थीम थी अपने उत्तराखंड की संस्कृति को प्रतिनिधित्व करना तो सभी मॉडल ने पहाड़ी पोशाक को पहनकर रैंप वॉक किया।

इसके साथ-साथ रितु जोशी ने कार्यक्रम के सहायक एस सी कांडपाल, डीएस मर्तोलिया और लक्ष्मीकांत लोहनी  का धन्यवाद दिया कि उन सभी ने हमें ये मंच प्रदान किया।

error: Content is protected !!