उधमसिंह नगर

भाजपा के पूर्व नगर महामंत्री शैलेन्द्र कोली को सीएम धामी ने पटका पहनाकर किया सम्मानित। सरकार के कामों का लगातार प्रचार करने पर की तारीफ

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर महामंत्री शैलेंद्र कोली ने वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व वाइस चेयरमैन नत्थूलाल गुप्ता के साथ दिल्ली उत्तराखंड सदन में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  से भेंट कर सीएम साहब का स्नेह आशीर्वाद लिया।

https://www.facebook.com/share/v/15c81HnYgw/

https://www.facebook.com/share/v/14avmM5S87/

https://www.facebook.com/share/v/19ZNcQa53w/

https://www.facebook.com/share/v/18MDHqJEXY/

ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़िए रुद्रपुर की दिनभर की लाइव खबरें 

दिल्ली उत्तराखंड सदन में स्नेही भेंट के दौरान  मुख्यमंत्री श्री धामी ने शैलेंद्र कोली की भारतीय जनता पार्टी के प्रति निष्ठाभाव, समर्पण और कार्यशैली को देखते हुए उन्हें पटका पहनाकर सम्मानित कर स्नेह आशीर्वाद दिया और पीठ थपथपाई।

इस मौके पर माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने कहा कि जिस तरह से शैलेंद्र कोली सोशल मीडिया और अनेक माध्यमों से केंद्र और उत्तराखंड सरकार की उपलब्धियों को जन जन पहुंचाने का कार्य कर रहे है वह अनुकरणीय है।

इसी तरह कार्यकर्ताओं को पार्टी का प्रचार प्रसार करते रहना चाहिए जिससे हमारी पार्टी की उपलब्धियाँ निरंतर सतत प्रक्रिया में जन जन तक पहुंच सके ।

सीएम साहब ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत ही आज हमारी पार्टी विश्व की नंबर वन पार्टी बनी है इसीलिए हमारी पार्टी में कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ कहा जाता है।

इस मौके पर पूर्व महामंत्री शैलेंद्र कोली ने कहा कि ऊर्जावान यशस्वी मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का स्नेह आशीर्वाद मिलकर उनके अंदर ऊर्जा का संचार हुआ है और इसी ऊर्जा से दिन रात निरंतर मोदी सरकार और धामी सरकार का प्रचार प्रसार करेंगे।

इस मौके पर उत्तराखंड क़ृषि उत्पादन विपणन बोर्ड क़े अध्यक्ष डॉ अनिल कपूर ( डब्बू) वाइस चेयरमैन नत्थूलाल गुप्ता,भाजयुमो नेता सतीश भट्ट,भाजयुमो नेता प्रिंस गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!