पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने झूलेलाल जयंती पर गिद्धपुरी मंदिर में की पूजा, रक्तदान शिविर का किया शुभारंभ
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। किच्छा-झूलेलाल जयंती के पावन अवसर पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने गिद्धपुरी झूलेलाल मंदिर में पहुंचकर श्रद्धा और भक्ति के साथ मत्था टेका तथा क्षेत्र में सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर भगत सिंह हेल्पिंग हैंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ भी उन्होंने किया और रक्तदाताओं की इस पुण्य पहल की सराहना की। ग्राम गिद्धपुरी में आगमन पर युवा सिंधी समाज गिद्धपुरी के अध्यक्ष नरेंद्र बागवानी ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का माल्यार्पण कर एवं अंग वस्त्र भेंट कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि झूलेलाल जी को सिंधी समाज के आराध्य देव के रूप में पूजा जाता है। उन्हें सिंधी समुदाय के संरक्षक और जल देवता के रूप में भी जाना जाता है। उनका जन्म सिंध (अब पाकिस्तान में) में हुआ था, जब समाज धार्मिक उत्पीड़न का सामना कर रहा था। झूलेलाल जी ने प्रेम, भाईचारे और धर्म की रक्षा के लिए संघर्ष किया। उनकी शिक्षाएं आज भी सत्य, अहिंसा और एकता का संदेश देती हैं। सिंधी समाज हर साल चेटीचंड के रूप में उनका जन्मोत्सव मनाता है और भव्य शोभायात्राओं के साथ झूलेलाल जी की महिमा का गुणगान करता है , पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने झूलेलाल जी की शिक्षाओं को आत्मसात करने और समाज में शांति व समृद्धि बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सामाजिक सेवा और धार्मिक समरसता ही सच्ची श्रद्धा है और सभी को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान जोगिंदर सिंह जिंदू, सोनी सिंधी, ललित भोपानी, चेतन गंगवार, सन्नी भोपानी, अंकित यादव, रमन शर्मा, मनमोहन सक्सेना, संदीप अरोड़ा,विनोद बागवानी, दिलीप बागवानी, राजकुमार कोली, मिथुन मंडल, सुरेंद्र चौधरी, भारत बागवानी,दयालदास बजाज, चिमन लाल खानवानी, बबलू बागवानी, ईश्वर बागवानी, किशोर बजाज, गुलाब बजाज, किशन मखीजा, किशन बजाज, रमेश त्रिनानी, मुकेश बजाज, किशन आयलानी, बासुदेव आयलानी, विशाल बागवानी, पुनीत बागवानी, कार्तिक बजाज समेत समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।