Latest:
उधमसिंह नगर

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व महापौर विकास शर्मा ने टॉपर रूद्रप्रताप और कृतिका को किया सम्मानित

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका),। सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में देश की श्रेष्ठता सूची में अग्रिम स्थान प्राप्त करने वाले स्टोन रिज स्कूल के मेधावी छात्र ठाकुर रूद्रप्रताप सिंह और इंटर में प्रदेश की टॉपर रही आरएएन स्कूल की छात्रा कृतिका मदान को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व महापौर विकास शर्मा ने उनके निवास पर पहुंचकर सम्मानित किया और शानदार सफलता के लिए पूरे परिवार को शुभकामनाएं दी।

https://www.facebook.com/share/v/16chWFnugH/

https://www.facebook.com/share/v/1FButfMA2K/

https://www.facebook.com/share/v/1Bk4knmLbz/

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व मेयर विकास शर्मा ने कस्तूरी वाटिका में टॉपर रूद्रप्रताप सिंह के घर पहुंचकर ठाकुर रूद्रप्रताप सिंह को सम्मानित पगड़ी पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही उनके पिता पियूष सिंह चौहान, माता दीप्ती चौहान, बहन नित्या ठाकुर को भी बधाई दी। इस अवसर पर महापोर विकास शर्मा ने कहा कि ठाकुर रूद्रप्रताप सिंह ने हाईस्कूल परीक्षा में 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रूद्रपुर ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि रुद्र ने चार विषयों में शत-प्रतिशत अंक हासिल किये हैं और गणित में सिर्फ एक अंक से पीछे रहकर 99 अंक हासिल किए। उनका यह प्रदर्शन ऐतिहासिक और अन्य छात्रों के लिए प्रेरणादायक है।

इसके पश्चात पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व महापौर विकास शर्मा ने इंटर में 99.4 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश की टॉपर बनी आरएएन स्कूल की होनहार छात्रा कृतिका मदान के सिविल लाईन स्थित निवास पर पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दी और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व महापौर विकास शर्मा ने कृतिका के पिता अनिल मदान, माता अंजली मदान को भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हाईस्कूल और इंटर दोनों ही कक्षाओं में प्रदेश के टॉपर रूद्रपुर के हैं। यह रूद्रपुर शहर के लिए बड़ी उपलब्धि है। दोनों ही बच्चों ने शहर को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि कृतिका ने अकाउंटस, बिजनेस और पेंटिंग में 100 प्रतिशत अंकर प्राप्त किये हैं जबकि दो विषयों में उन्होंने 100 में से 99 अंक प्राप्त किये हैं। उन्होंने कहा कि छात्राएं आज हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही है। उन्होंने कृतिका को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर ललित सिंह बिष्ट सुनील ठुकराल, धीरज बठला, अनुज शर्मा, राजन राठौर, सोनिया खुराना, निर्मला मदान, सोहन लाल मदान, राजा मदान, शकुंतला मदान,, ज्योति मदान, मनोज मदान, सुमन मदान, सोनू मदान, पूनम मदान, रोहित मदान, श्याम मदान, गौरव मदान, महेन्द्र, हरीश, उज्जवल, सुनील सोनल आदि भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!