रुद्रपुर में भाजपा नेत्री के पुत्र हमले की साजिश में शामिल चार गिरफ्तार। हमला करने वाले बदमाश फरार।पढे,दिल दहला देने वाली घटना में कौन-कौन था शामिल।
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। थाना पंतनगर की मेट्रोपोलिस कालोनी में भाजपा नेत्री के पुत्र के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने हमलावरों में 4 को गिरफ्तार किया है। जबकि 5 आरोपी फरार है। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। गिरफ्तार हमलावरों में मेट्रोपोलिस सोसायटी का उपाध्यक्ष भी शामिल हैं। शनिवार शाम को एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने खुलासा करते हुए बताया कि मेट्रोपोलिस कालोनी निवासी मनमोहन राय पुत्र जगरनाथ राय ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में कहा कि
18 अगस्त 2024 की रात पुत्र पीयूष भाटिया को कालोनी में रहने वाले कुछ लोगों अपने साथियों से मिल कर गाली गलौज करते हुए बेहरमी से पिटाई कर दी। आरोप लगाया है कि उक्त लोगों ने जान मारने के इरादे से हमला कर दिया। हमलें में उसके पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच जानकारी जुटाई और हमलावरों को चिन्हित करने को सीडीआर का अवलोकन किया गया। घटना को अंज़ाम देने में कौन कौन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रकाश में आए
विक्रांत फुटेला पुत्र चंद्र मोहन फुटेला निवासी एच-4 गेट न-12 मेट्रोपोलिस कालोनी, अक्षय फुटेला पुत्र अजय फुटेला निवासी सेंट पीटर स्कुल के पास आवास विकास किच्छा, कपिल हुडिया पुत्र दर्शन लाल निवासी ए-05-02 मेट्रोपालिस कालोनी, विकास गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता निवासी ई-109 ग्रीन पार्क यूपी गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना में अवनीश यादव उर्फ छोटू पुत्र वेदराम यादव निवासी भदईपूरा रुद्रपुर,राहुल शर्मा पुत्र तेजप्रकाश शर्मा निवासी भदईपुरा,हरप्रीत सिहं उर्फ हैप्पी पुत्र गुरमुख सिंह निवासी बिंदुखेडा थाना रुद्रपुर,रिकु चौहन पुत्र राजपाल सिंह निवासी फूलसूगा वनखंडी फेज 4 थाना ट्रांजिट कैंप,पवन शर्मानिवासी ट्रांजिट कैंप के भी नाम प्रकाश में आए। एसपी सिटी ने बताया कि विक्रांत फुटेला मेट्रोपोलिस सोसायटी के उपाध्यक्ष भी हैं। 5 हमलावर फरार है।
उन्होंने बताया कि फरार हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है। जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। खुलासा के दौरान आईपीएस अधिकारी एएसपी निहारिका तोमर मौजूद रही। बता दें कि पुलिस को भाजपा नेत्री के पुत्र पर हमला करने वाले आरोपियों को पकड़ने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी सिडकुल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल पंकज पोखरियाल आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।