Latest:
उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में भाजपा नेता के घर पथराव व मारपीट में चार गिरफतार।तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद,घटना में घायल भाजपा नेता की हालत गंभीर।पुलिस ने आरोपियों पर धारा 191(3) बी0एन0एस की वृद्धि

नरेन्द्र राठौर (खबर धमाका)। शहर के ट्रांजिट कैंप में भाजपा नेता के घर पर पथराव व मारपीट प्रकरण में पुलिस ने चार आरोपियों को तमंचा,जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के मुताबिक 21अप्रैल को रामभजन दीवाकर पुत्र छोटेलाल दीवाकर नि0 विवेकनगर थाना ट्राँजिट कैम्प जिला उधमसिंहनगर ट्रांजिट कैंप थाने में तहरीर देकर बताया था कि भाई मदन दीवाकर (एस0सी0 मोर्चा का मण्डल अध्यक्ष) को 20 अप्रैल की रात्रि मे गन्दी-गन्दी गालियाँ देते हुए जाने से मारने की नियत से ईंट,पत्थर लाठी डण्डो से बुरी तरह मारने पीटने से उसके भाई मदन दीवाकर के सिर पर खुली चोटें आने व मदन दीवाकर के सिर पर ईंट लगने के कारण उसके दिमाग की नश फटने व गम्भीर हालत मे वैटींलेटर पर गौतम अस्पताल मे भर्ती होने विषयक लाकर दाखिल की गयी। मामले में उनके आदेश पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना उ0नि0 महेश काण्डपाल के सुपूर्द की गई थी

गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर अभियोग मे प्रकाश मे आए अभियुक्त उदय पुत्र चन्द्र सिंह नि0 शिवनगर गली नं0 4 वार्ड नं0 11 थाना ट्राँजिट कैम्प जिला उधमसिंहनगर,उम्र-20 वर्ष को मय एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस के मोदी मैदान ट्राँजिट कैम्प से गिरफ्तार किया गया तथा पुलिस के मुताबिक पकडे गये अभियुक्त उदय के बताये अनुसार अभियोग मे नामजद अभियुक्त 1-धर्मेन्द्र पुत्र हर्ष सहाय सिंह नि0 उदयपुर जाफरा थाना देवरनिया जिला बरेली(उ0प्र0) हाल किरायेदार मदन दीवाकर,उम्र-35 वर्ष, 2 -हिमाशुं पुत्र राम पाल नि0 ग्राम भमौरा थाना शाही जिला बरेली(उ0प्र0),हाल किरायेदार राजा कालौनी,उम्र-21 वर्ष को मय प्रकाश मे आए अन्य अभियुक्त रामू पुत्र राज बहादुर नि0 राम शहाजंहापुर थाना कोतवाली पीलीभीत जिला पीलीभीत हाल किरायेदार पप्पु श्रीवास्तव शिवनगर ट्राँजिट कैम्प जिला उधमसिंहनगर,उम्र-19 वर्ष को अभियुक्त हिमांशु के किराये के कमरे राजा कालौनी थाना ट्राँजिट कैम्प जिला उधमसिंहनगर से समय 2.20 PM बजे हस्व कायदा गिरफ्तार किया गया। दौराने विवेचना उपलब्ध साक्ष्यो के आधार पर धारा 191(3) बी0एन0एस की वृद्धि की गयी है। अभियोग मे प्रकाश मे आये अन्य अभियुक्तगणो की तलाश जारी है। अभियुक्तगणो का बाद मेडीकल परीक्षण कर मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त

1- उदय पुत्र चन्द्र सिंह नि0 शिवनगर गली नं0 4 वार्ड नं0 11 थाना ट्राँजिट कैम्प जिला उधमसिंहनगर,उम्र-20 वर्ष,

2- धर्मेन्द्र पुत्र हर्ष सहाय सिंह नि0 उदयपुर जाफरा थाना देवरनिया जिला बरेली(उ0प्र0) हाल किरायेदार मदन दीवाकर,उम्र-35 वर्ष,

3 -हिमाशुं पुत्र राम पाल नि0 ग्राम भमौरा थाना शाही जिला बरेली(उ0प्र0),हाल किरायेदार राजा कालौनी,उम्र-21 वर्ष

4- रामू पुत्र राज बहादुर नि0 राम शहाजंहापुर थाना कोतवाली पीलीभीत जिला पीलीभीत हाल किरायेदार पप्पु श्रीवास्तव शिवनगर ट्राँजिट कैम्प जिला उधमसिंहनगर,उम्र-19 वर्ष

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

1.निरीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डे 2. उ0नि0 महेश काण्डपाल 3. उ0नि0 प्रकाश चन्द

4-उ0नि0 अकरम अहमद5-अ0उ0नि0 चन्द्रप्रकाश बवाडी 6-कानि0 665 ना0पु0 कमल जोशी

error: Content is protected !!