उधमसिंह नगर

सोना दिलाने के नाम 70 लाख की ठगी का चौथा आरोपी गिरफ्तार 4.50 लाख बरामद, आरोपी की तीन साथी पहले ही जा चुके हैं जेल

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। सितारगंज क्षेत्र में डकैती की घटना को अंजाम देने के नमजद आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास 4 50 रुपए बरामद किए हैं। घटना में शामिल तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार होने के बाद जेल जा चुके हैं।
पुलिस के मुताबिक सितारगंज निवासी मोहित चौबे ने 29 मार्च चार लोगों के खिलाफ कम रेटों में सोना दिलाने का साझा देकर 70 लाख की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमें गठित की गयी थी , गठित पुलिस टीमों द्वारा नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उनके घरों व सम्भावित स्थानो पर लगातार दबिशे दी गयी । पुलिस टीमों द्वारा तीन अभियुक्तों (लखविंदर ,बलबीर , सुखविंदर ) को पूर्व में ही दिनांक- 03/04/ 2025 को किया जा चुका है गिरफ्तार । इन अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गये 30 लाख बरामद किये जा चुके है।
शेष अन्य नामजद व प्रकाश में आये अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही थी इसी के क्रम में 09 मई को नामजद अभियुक्त गुरमेज सिंह उर्फ बंटी को RK ढाबे के पास सितारगंज से गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से लूट के 4.5 लाख बरामद किए गए ।

error: Content is protected !!