दो टूक,पार्टी तोडने वालों पर जारी रहेगा एक्शन।कांग्रेस जिलाध्यक्ष और महानगर ने किया ऐलान बोले 10 दिन पार्टी तोडने में जुटे थे तनेजा हमारा पास मोबाइल रिकार्डिंग और साक्ष्य मौजूद
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर ( खबर धमाका)। रुद्रपुर लोकसभा चुनाव के बीच चल रही तोड़-फोड़ की खबरों पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा और महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा पूरी तरह एक्शन में नजर आ रहे हैं।
शनिवार की रात पार्टी से 06 वर्ष के लिए निष्कासित किए गए पूर्व महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा और पाषर्द रमेश कालड़ा के खिलाफ कार्रवाई को उन्होंने सही ठहराया है। पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी ने साफ कहा कि यह संगठन का काम है, यदि जरूरी है तो एक्शन संगठन लेगा। जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा ने कहा कि पिछले एक वर्ष से जगदीश तनेजा ने पार्टी की बैठकों में हिस्सा नहीं ले रहे, पिछले दस दिनों से वह पार्टी के पाषर्द व अन्य लोगों को भाजपा में शामिल करने के प्रयास में लगे थे,उनके पास इसकी फोन रिकार्डिंग और साक्ष्य मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल किसी भी पदाधिकारी और कार्यकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा,चाहे उसकी कितनी भी बड़ी पहुंच क्यों न हो।
इधर महानगर अध्यक्ष सीपी ने कहा कि पूर्व पार्षद रमेश कालड़ा लंबे समय से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे,वह अपनी एफबी आईडी से भाजपा का प्रचार और कांग्रेसी नेताओं को गालियां दे रहे थे, जिसके चलते उन्हें पहले नोटिस भी दिया गया था, उन्होंने पूर्व महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा पर भी पार्टी को तोड़ने की साज़िश करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए कठोर निर्णय लेने की जरूरत पड़ी तो लिए जायेंगे।