शराब बिक्री में गोलमाल,आबकारी विभाग के छापे में जसपुर और काशीपुर में ओवररेटिंग मिली। विभाग की गोपनीय खरीददारी में पकड़ आया मामला
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के काशीपुर और जसपुर में आबकारी विभाग ने शराब की अधिकृत दुकानों पर आकस्मिक छापे मारकर ओवर रेट व अनियमितताओं जांच की। यहां एमआरपी से अधिक पर शराब बिक रही थी।
https://www.facebook.com/share/v/1Dx3WKFgNT/
https://www.facebook.com/share/v/1BQDYmDY6z/
काशीपुर में रामनगर के आबकारी निरीक्षक उमेश पाल के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि इस दौरान टीम ने लगभग 10-12 दुकानों पर गोपनीय खरीदारी करवाकर ओवर रेट के मामले पकड़े और कई दुकानों पर अनियमिताएं पकड़ी।
https://www.facebook.com/share/v/1AB9iqvhvW/
पाल ने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। बाजपुर के आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह के नेतृत्व में टीम ने जसपुर क्षेत्र की 12 दुकानों पर छापे मारे। धर्मपुर चौराहे की अंग्रेजी शराब की दुकान पर बीयर और शराब की बोतल पर पांच रुपये अतिरिक्त लिए जा रहे थे। टीम ने 11 दुकानों पर कई अनियमितताएं पकड़ी।
कहीं पर निरीक्षण पंजिका गायब थी, तो कहीं दुकानों के बाहर रेट लिस्ट नहीं लगी थी। कई दुकानों पर पुरानी रेट लिस्ट चस्पा थी। जिस पर पूर्व में रहे आबकारी निरीक्षक का मोबाइल नंबर अंकित था। कई दुकानों पर सीसीटीवी सही नहीं मिले।