Latest:
उत्तराखंड

रुद्रपुर में पंचवटी विलाज के स्वामी से करोड़ों की धोखाधड़ी।मैनेजर ने सात लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस।पढ़ें,क्या है पूरा मामला,किन के खिलाफ दर्ज हुआ है केस 

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। शहर के काशीपुर रोड स्थित पंचवटी विलाज के स्वामी सुरेन्द्र चावला के साथ हुई करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा पंचवटी विलाज के मैनेजर आनन्द कुमार चौधरी के तरफ से कराया गया।

दर्ज मुकदमे में पंचवटी विलाज के मैनेजर आनन्द कुमार चौधरी के मुताबिक रुद्रपुर नगर क्षेत्र में विकसित की जा रही आवासीय कालोनी पंचवटी विलाज के प्रबन्धन का कार्य देखता था। जिसके द्वारा रुद्रपुर नगर क्षेत्र में उच्च स्तरीय आवासीय कालोनिया विकसित की गई है। प्रार्थी की फर्म के कार्यालय पर ग्राम शिमला पिरतौर थाना रुद्रपुर जिला उधमसिंहनगर के निवासी राजेन्द्रपाल छाबड़ा व अनिल कुमार छाबड़ा पुत्र लाल चन्द छाबड़ा का आना जाना था। उक्त दोनो भाईयो द्वारा योजनावद्ध तरीके से साजिश के तहत स्वयं की भूमि ग्राम शिमला पिस्तौर में स्थित खातौनी 10-664 खसरा सं0-497 मिन रकबई 2.8045 हे० तथा खसरा सं०- 498 रकबई 0.0600 हे० व खसरा सं० 501 रकबई 0.0020 है० यानी कुल रकबा 2.8665 है0 की खलौनी प्रार्थी की फर्म के स्वामी सुरेन्द्र चावला को दिखाकर अपनी मीठी-मीठी बातो के प्रलोभन में लेकर यह कहा कि उन लोगो को धन की अत्यन्त आवश्यकता है तथा अपनी भूमि को बाजारू कीमत से कम कीमत पर मजबूरी में विक्रय कर रहे है, उक्त भूमि राजेन्द्रपाल व अनिल कुमार के अलावा हंसराज,ओमप्रकाश,वेदप्रकाश, बलदेवराज,नरेश कुमार,कृष्णलाल पुत्रगण लाल चन्द्र के नाम माल कागजात में दर्ज है तथा राजेन्द्रपाल व उसके भाई अनिल कुमार की साजिश में अन्य सभी भाई भी रूपयो की धोखाधड़ी करने में शामिल थे, नरेश कुमार की अब मृत्यु हो चुकी है तथा भूमि को विक्रय करने का प्रस्ताव सुरेन्द्र चावला व प्रार्थी के सम्मुख रखा, प्रार्थी व सुरेन्द्र कुमार चावला उक्त मुल्जिमान की साजिशपूर्ण बातो को नहीं समड़ा पाये तथा उनके झांसे झांसे में आकर मुल्जिमान की उपरोक्त वर्णित भूमि को खरीद करने की सहमति रुपये 1,51,00,000/- (एक करोड इक्यावन लाख) में होने पर मुल्जिमान द्वारा श्री सुरेन्द्र चावला से 19,00,000/- नकद व रूपये 1,32,00,000/- (एक करोड बत्तीस लाख) सुरेन्द्र चावला के केनरा बैंक में संचालित बैंक खाते से अपने खाते में स्थानान्तरित करवा लिये तथा कहा कि 15 दिन बाद भूमि का बैनामा निष्पादित करा दिया जायेगा किन्तु 15 दिन की अवधि बीत जाने के उपरान्त जब प्रार्थी एवं सुरेन्द्र चावला ‌द्वारा उक्त राजेन्द्रपाल छाबडा व अनिल कुमार छाबड़ा से सम्पर्क किया तो वे लोग टाल मटोल करने लगे उक्त लोगो की नियत पर शक होने के कारण सुरेन्द्र चावला के पुत्र सुधीर चावला द्वारा एक पंचायत अपने कार्यालय में दिनांक 28 दिसंबर 2021 को बुलाई जहां पर सभी मुल्जिमान को बुलाया गया, मुल्जिमान द्वारा पंचायत में ही बैनामा कराने तथा रुपया वापस करने स इन्कार कर दिया, प्रार्थी द्वारा जब इस सम्बन्ध में कानूनी कार्यवाही करने की बात की तो 15/जनवरी 2022 को दिन के 3:00 बजे उक्त राजेन्द्रपाल छाबड़ा उसका भाई अनिल कुमार छाबड़ा अपने दो-तीन अन्य लोगो के साथ प्रार्थी के कार्यालय पंचवटी विलाज काशीपुर रोड रुद्रपुर में आये तथा कार्यालय के अन्दर मां बहन की गन्दी गन्दी गालिय देते हुए जबरन घुसकर कार्यालय के अन्दर रखा सामान इधर उधर फेंककर तोड़फोड़ करने लगे कि यदि आज के बाद रूपये मांगे या रजिस्ट्री करने को कहा तो पूरे परिवार को जान से खत्म कर देंगे। इस घटना के समय प्रार्थी व अन्य कर्मचारी कार्यालय में मौजूद थे, सुरेन्द्र कुमार चावला व सुधीर चावला मौजूद नहीं थे उक्त मुल्जिमान द्वारा सुनियोजित साजिश के तहत धोखाधडीपूर्वक अपनी जमीन को बाजर से कम कीमत पर विक्रय करने का प्रलोभन देकर सुरेन्द्र कुमार चावला से रुपये 1,51,00,000/- ठग कर हडप कर लिये है. जिस कारण सुरेन्द्र कुमार चावला मानसिक रूप से डिप्रेशन में है तथा उक्त मुल्जिमान खुलेआम धमकी दे रहे है कि अगर हमसे रुपये वापस मांगे अथवा बैनामा करने के लिए कहा तो सभी को जान से खत्म कर देंगे। प्रार्थी एवं उसकी फर्म के मालिको को मुल्जिमान से जान माल का खतरा बना हुआ है। तहरीर के आधार पर पुलिस सभी उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!