उधमसिंह नगर

साइबर ठगी,मुनाफे का लालच देकर बना दिया कंगाल। पत्नी के जेबर बेचकर भी लगा दिए दाब पर।

नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। शहर में शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफा कमाने का लालच देकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
कोतवाली में दर्ज केस में मोहित कुमार ने कहा कि 10 अप्रैल को इंस्टाग्राम से मिले लिंक से वह एक व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े। ग्रुप में रोजाना शेयर का नाम साझा किया जाता था और इसके परिणाम अच्छे बताए जाते थे। कुछ दिनों के बाद शीतल सिंह और रिचा ने उनसे व्हाट्सएप पर संपर्क किया। दोनों के कहने पर उन्होंने मोबाइल पर एक एप डाउनलोड किया।
रिचा ने उनसे कहा कि उन्हें डिमेट अकाउंट से होने वाले मुनाफे का 30 फीसदी देना होगा। इस पर उन्होंने 30 अप्रैल को दस हजार रुपयों से निवेश शुरू किया। अपनी क्षमता अनुसार 1000 शेयर के लिए अप्लाई किया था लेकिन उनको तीन लाख के 2400 शेयर आवंटित कर दिए गए।
इसके बाद उनसे बकाया धनराशि जमा नहीं करने पर पहले से दिए 1,26,000 रुपये नहीं मिलने की बात कही। इस पर उन्होंने पत्नी के जेवर बेचकर 1,74,000 रुपये बताए गए खाते में जमा किए।
इसके बाद उन्हें 15,04,000 रुपये के 16000 शेयर आवंटित किए और डिमेट अकाउंट के 8,00,2000 रुपये फ्रीज कर दिए। इसके बाद उन पर और रुपये जमा करने का दबाव डाला गया। जून में उन्होंने 16 लाख का विड्रॉल डिमेट अकाउंट में लगाया मगर उसे रुकवा दिया गया। उन पर प्रॉफिट शेयरिंग की धनराशि खाते पर डालने का दबाव बनाया गया। उनकी सारी धनराशि ब्लॉक कर दी गई। इसके बाद उनको धोखाधड़ी का अहसास हुआ था। पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है

error: Content is protected !!