G-20 शिखर सम्मेलन,तैयारियां पूरी, प्रशासन ने किया रिहर्सल।लोगों में विदेश से आने वाले मेहमानों को लेकर भारी उत्साह।28 से 30 मार्च तक रामनगर में होगा सम्मेलन
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। उत्तराखंड के रामनगर नैनीताल में कल यानी 28 मार्च से 30 मार्च तक चलने वाले G-20 शिखर सम्मेलन समय करीब आ गया है। सम्मेलन को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही तैयारियां पूरी हो गरी। सम्मेलन में आने वाले मेहमानों की यात्रा सुरक्षित और सुगम बनाने के प्रशासन और पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है। सड़कों को चकाचक बनाया गया है,तो विदेशों में भारत की तस्वीर एक अच्छे, स्वच्छ और ग्रीन देश की पेश हो सके इसके लिए भी पूरे प्रयास किए गए हैं।
https://youtube.com/shorts/65जh8eLVHoBU?feature=share
सोमवार को प्रशासन ने पंतनगर एयरपोर्ट से सम्मेलन स्थल तक रिहर्सल भी किया। रिहर्सल में बकायदा मेहमानों को ले जाने के लिए पुलिस, प्रशासन, चिकित्सकों की टीम शामिल हुई तो अधिकारियों ने यह भी जाना की सब कुछ आल इज वेल है। शिखर सम्मेलन में आने वाले मेहमानों को देखने के लिए लोगों में भारी उत्साह है। सोमवार को प्रशासन की जब रिहर्सल फ्लीड निकली तो लोग आश्चर्यचकित होकर देखते नजर आए। हो भी क्यों न पहली बार उत्तराखंड में इतना बड़ा कार्यक्रम हो रहा जिसमें 20 ज्यादा देशों के मेहमान पहुंच रहे हैं। उनके स्वागत के लिए जो तैयारी की गई है, उसके बारे में तो लोगों ने कभी सोचा ही नहीं था,