राष्ट्रीय

ऊधमसिंहनगर में अपराधियों को फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराने वाले गैंग का भंडाफोड़। एसटीएफ ने यूपी से दो लोगों दबोचे। जम्मू कश्मीर में करोड़ों की कोकिन वह नगदी के साथ गिरफ्तार अन्तर्राष्ट्रीय तस्करों को उपलब्ध कराया थे फर्जी दस्तावेज

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर में प्रिंटिंग प्रेस खोलकर फर्जी दस्तावेज बनाने वाले बड़े गैंग का एसटीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने जम्मू कश्मीर में पिछले दिनों करोड़ों की कोकिन वह नगदी के साथ पकड़े गए तस्करों को फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराए थे। दोनों के पास से बड़े मात्रा में फर्जी दस्तावेज,मुहर, पासपोर्ट, कम्प्यूटर, प्रिंटर बरामद हुए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुये बताया कि विगत माह 30 सितम्बर को जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों से रामबन जिले में कई करोड़ों रूपये की 34 किलोग्राम कोकीन हेरोइन  के साथ गिरप्तार कर एक नाको-आतंकी मॉडल का भण्डाफोड़ किया गया था। बरामद की गयी कोकीन उत्तरी कश्मीर से पंजाब लायी जा रही थी। उन्होंने बताया कि शुरुवाती जांच में जम्मू-कश्मीर पुलिस को जानकारी हुयी कि जब्त कोकीन सीमा पार से लायी जा रही थी और पकड़े गये तस्करों द्वारा तलाशी नाकों पर चैकिंग से बचने के लिये फर्जी कागजात व फर्जी नम्बर प्लेटों का इस्तेमाल किया था। जन्मू कश्मीर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये तस्कर के पंजाब स्थित मकान से 38 फर्जी नम्बर प्लेटें, कई फर्जी पंजीकरण प्रमाण पत्र, नकली पासपोर्ट नकद 5.30 करोड़ रुपये तथा 01 अवैध रिवाल्वर बरामद किये गये। पकड़े गये आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ये फर्जी कागजात व नम्बर प्लेटे जनपद ऊधमसिंह नगर,उत्तराखण्ड में बनाये गये है। श्री अग्रवाल ने बताया कि जम्मू- कश्मीर पुलिस द्वारा इस इनपुट को उत्तराखण्ड एसटीएफ से साझा किया गया था। जिस पर उन्होंने इसकी गहन जांच करने व सम्बन्धित अपराधियों को तलाश करने हेतु एसटीएफ की कुमायूँ इकाई को निर्देश देकर तुरन्त कार्यवाही करने हेतु सीओ एसटीएफ सुमित पाण्डे के नेतृत्व में एक टीम को लगाया गया। जिनके द्वारा कड़ी मेहनत से पिछले 20 दिनों से नाको आतंकी इस माडूयल के दो अपराधियों को चिन्हित किया गया। साथ ही इन अपराधियों को पकड़ने के लिये जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ एक ज्वांइट ऑप्रेशन जनपद उधमसिंह नगर में चलाया गया। जिसके तहत अभियुक्तों के कई ठिकानों पर पिछले 2 दिनों से लगातार छापेमारी की गयीं जिसके फलस्वरूप दोनों अभियुक्तों को रूद्रपुर से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये अपराधियों से भारी संख्या में उसी तरह के फर्जी कागजात, मोटरें, उनको बनाने के उपकरणों बरामद हुये हैं। पूछताछ में दोनों आरोपी ने अपना नाम पता ंकृष्ण पाल पुत्र हरदयाल, निवासी पंपुरा, तहसील बिलासपुर, जनपद रामपुर व दीपचंद पुत्र गेंदन लाल, निवासी उपरोक्त बताया। ये दोनों पिछले काफी समय जम्मू कश्मीर में पकड़े गये आरोपियों के सम्पर्क में थे तथा इस धन्धे कई वर्षों से लगे हुये हैं। अब उत्तराखण्ड एसटीएफ इस बात की गहनता से जांच कर रही है कि उनके द्वारा बनाये गये फर्जी कागजात गैर कानूनी रूप से कह़ां कहां इस्तेमाल किये गये हैं। श्री अग्रवाल दने बताया कि पकड़े गये दोनों आरोपियों को जम्मू-कश्मीर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इस ऑपरेशन में कांस्टेबल जगपाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उनके पास से प्रिंटर,कसल्ड पासपोर्ट, हार्ड डिस्क,रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, चेक बुक 10, इश्योरस सर्टिफिकेट, पासपोर्ट कवर,ड्राइविंग लाइसेस 04, आधारकार्ड 11,गोल्डन स्टेम्प पेपर,इलेक्शन कार्ड 02, लेपटॉप, शैक्षिक प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, पुलिस समाचार सर्विस कार्ड, ऑप्स यूटिलिटी कार्ड, पासबुक, एटीएम कार्ड, आदि सामान बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसटीएफ के निरीक्षक एमपी सिंह, उपनिरीक्षक चेतन रावत, उप निरीक्षक केजी मठपाल, उप निरीक्षक नवीन जोशी, अ. उप निरीक्षक प्रकाश भगत, मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह, गोविंद सिंह, रविंद्र बिष्ट, किशोर कुमार, सुरेंद्र कनवाल, दुर्गा सिंह, आरक्षी मोहित वर्मा, गुरवंत सिंह व अमरजीत सिंह सहित जम्मू कश्मीर पुलिस टीम के एसडीपीओ अजय जामवाल, उपनिरीक्षक हरीश राणा, मुख्य आरक्षी राजेंद्र कुमार तथा आरक्षी मोहम्मद रफीक शामिल थे।

error: Content is protected !!