गंगवार परिवार का खेल:निष्कासन के बाद इस्तीफे का ड्रामा! ऊधमसिंहनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष के पति के इस्तीफे का सच आया समाने 31 मार्च को 06 वर्ष के लिए कर दिया गया था निष्कासित पढे,किन आरोपों में हुए हैं निष्कासित
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर की जिला पंचायत एक दशक से कब्जा जमाने बैठा गंगवार परिवार आज फिर सुर्खियों में आ गया है। दरासल जिलापंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार और उनके पति सुरेश गंगवार ने पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाकर कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। मीडिया यह खबर आई तो खबर धमाका ने पड़ताल की जिसमें सच समाने आ गया।
जिलाध्यक्ष हिमांशु ने हमें एक पत्र उपलब्ध कराया, जिसमें उन्हें 31 मार्च को ही प्रदेश अनुशासन समिति के द्वारा 06 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। संगठन ने उनके खिलाफ पार्टी में रहकर विपक्ष का साथ देने, पार्टी के कार्यक्रमों में सहभागिता न करने और पिछले दिनों वायरल हुई वीडियो से पार्टी की छबी खराब करने का आरोप लगाया था,जिसकी अनुशासन समिति ने जांच की थी, इसमें सच्चाई समाने आने पर 06 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया था।
पार्टी के पत्र को दवाएं बैठे जिला पंचायत अध्यक्ष के पति ने आज आठ दिन बाद इस्तीफे का ड्रामा कर डाला है।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा ने कहा कि जिसे आठ दिन पहले निष्कासित कर दिया गया है,उनका इस्तीफा देना बड़ा हैरानी भरा है,जो आरोप गंगवार परिवार लगा है,उसका अनुसरण वह खुद कर रहे थे। पार्टी में रहकर भाजपा का साथ दे रहे थे।
इधर जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके पति सुरेश गंगवार के पीए के रुप में काम देखने वाले नसीम अहमद का कहना कि पार्टी की तरफ से उन्हें निष्कासित करने का कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। अब जब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है तो निष्कासित करने का पत्र दिया जा रहा है।