अच्छी पहल,हंस फाउंडेशन ने ऊधमसिंहनगर पुलिस को दिए 17 दो पहिया वाहन। एसएसपी मंजूनाथ टीसी बोले कानून व्यवस्था में निभाएंगे अहम योगदान। महिला पुलिस कर्मी वाहनों से करेगी गस्त
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर पुलिस की मांग पर हंस फाउंडेशन ने 17 स्कूटी दोपहिया वाहन विभाग को उपलब्ध कराए हैं। जिससे विभिन्न थानों में महिला पुलिस कर्मी गस्त करेंगी।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने हंस फाउंडेशन का आभार जताते हुए कहा कि जनपद में दो पहिया वाहन कि कमी को देखते हुए उन्होंने हंस फाउंडेशन से वाहन उपलब्ध कराने की मांग की थी,जिसे हंस फाउंडेशन ने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन से मिले स्कूटी वाहन विभिन्न थानों में महिला पुलिस कर्मियों को सौंपे जाएंगे जिससे महिला पुलिस गस्त देने का काम करेंगी। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने महिला गस्त से कानून व्यवस्था के सुधार होगा। अब तक वाहनों की कमी के चलते महिला पुलिस कर्मी गस्त नहीं दे पा रही थी, लेकिन हंस फाउंडेशन की मदद से हमारी यह कवायद पूरी हो गयी है।