सरकार कर रही हर वर्ग का कल्याण, सीएम। मुख्यमंत्री ने जसपुर करोड़ों रुपए के कार्यों का किया लोकार्पण। जनता का जोश देखकर बोले सीएम, सरकार से सभी खुश
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। जसपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लाभार्थी सम्मान समारोह एवं जनसंवाद कार्यक्रम के दृष्टिगत जसपुर पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री का लोगों ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। वंही मुख्यमंत्री धामी ने जसपुर में करोडो रुपये के शिलान्यास व लोकार्पण किये ।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत हेलीकॉप्टर से सूतमिल में बने हेलीपैड जसपुर पॅहुचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला कृषि उत्पादन मंडी परिसर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा जहां मुख्यमंत्री ने 1.51 करोड रुपए से बनने वाले नगर पालिका के नए भवन, 10 करोड़ लागत से चीनी मिल नादेही में बॉयलर का अपग्रेडेशन का कार्य ,.8267 करोड़ हिडिंबा देवी मंदिर सोंधीयकरण 77 लख रुपए पुराना एनएच74 रोड 28.20 करोड़ रुपए की लागत से साथ विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस दौरान जनता ने भी मुख्यमंत्री का फूलों की बारिश कर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ,जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा, पूर्व विधायक शैलेन्द्र मोहन सिंघल, खड़क सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। वंही नकल के कानून पर बोलते हुए पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि जब हमारी सरकार ने नकल का कानून बनाया पूरे देश में इस कानून की चर्चा होती है ।उन्होंने जसपुर में विकास को लेकर कहा कि पिछले दौरे पर जब मैं यंहा आया था तो 16 करोड़ रुपए के विकास कार्यो का लोकार्पण ओर शिलान्यास किया था। जिसमे पेयजल योजनाएं सड़क का निर्माण शामिल था । उसके बाद अनेक योजनाएं स्वीकृत की गई है। कहा क्षेत्र के काफी प्रस्ताव आये है। उन पर भी सरकार काम करने का प्रयास करेगी । कहा स्टेडियम के लिए भूमि ढूंढने का काम शीघ्रता से किया जा रहा है। जैसे ही जमीन मिल जाती है जसपुर में स्टेडियम का कार्य शुरू कर दिया जाएगा । मुख्यमंत्री ने भोगपुर डैम क्षेत्र में मंच के माध्यम से स्कूल के उच्चीकरण करने की घोषणा की । कहा कि सरकार रोजगार को बढ़ाने का काम कर रही है । सभी विभागों में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया की जा रही है । मंडी परिसर में उपस्थित हजारों की भीड़ को देख गदगद हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जसपुर से मेरा पुराना रिश्ता है ।लगता है कि मैं अपने घर आया हूं। जसपुर के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा। इस मौके पर विधायक आदेश चौहान, गुंजन सुखीजा जिला अध्यक्ष भाजपा ,पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल , खड़क सिंह चौहान व मनोज पाल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा, गुरताज भुल्लर, राजकुमार चौहान ,राजकुमार गुंबर, गौतम गिरी, विनीत कुमार ,जिलाधिकारी उदयराज सिंह, जिला मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, ,एसएसपी मंजूनाथ टी सी, एसडीम गौरव चटवाल तहसीलदार सुश्री शुभंगानी हेमचंद जोशी आदि मौजूद रहे ।