उत्तराखंड

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार रोकने को कदम उठाए सरकार। गांधी में पार्क हिंदू संगठनों की आक्रोश रैली में उठी मांग।Video में देखिए कटरपंथि सरकार कैसे बोला हमला  

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमलें के विरोध में रुद्रपुर के गांधी पार्क में आयोजित जन आक्रोश सभा में वक्ताओं ने जमकर हुंकार भरी। वक्ताओं ने जहां विश्व समुदाय से बांग्लादेश की कट्टपंथी सरकार पर दबाव बनाने की मांग की,वहीं भारत सरकार से भी कड़ा कदम उठाए जिने का आग्रह किया। कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा गया।

https://www.facebook.com/share/v/1QXGRE6Ajt/

https://www.facebook.com/share/v/15KSjxkvYf/

ऊपर दिए लिंक पर क्लिक कर पढ़िए जन आक्रोश रैली की पूरी खबर 

रविवार को आयोजित जन आक्रोश सभा में गांधी पार्क में भारी संख्या में लोग पहुंचे तो गल्ला मंडी से जन आक्रोश रैली निकाली गई, जिसमें हिंदू संगठनों के साथ ही भाजपा विधायक शिव आरोरा, महामंत्री अमित नारंग समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए। वक्ताओं का कहना था कि बांग्लादेश में तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपदस्थ कर सत्ता आई कटरपंथि सरकार अल्पसंख्यकों का लगातार दमन कर रही, हिंदुओं के धार्मिक स्थलो को तोड़ा जा रहा है। बांग्लादेश में पहले 27 प्रतिशत हिंदू थे,जो अब महज नाममात्र के बचे हैं। महिलाओं, बच्चियों का बलात्कार हो रहा है, ऐसे विश्व समुदाय और भारत सरकार को तत्काल प्रभावी कदम उठाने चाहिए।

इस दौरान कार्यक्रम संयोजक राजेश मेहरा,मंहत विक्रम जीत सिंह,आन्नदी वन्दना दास, सर्वमंगल गौर दास,भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा,पूर्व विधायक राजेश शुक्ला,दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता,सुरेश कोली,मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता समेत तमाम लोग मौजूद थे

error: Content is protected !!