रुद्रपुर में अम्बेडकर जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा। विधायक पांडेय समेत हजारों लोगों ने लिया भाग
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती के अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर नव युवा मंच द्वारा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन बड़े ही धूम धाम से किया गया।
शोभा यात्रा के मुख्यातिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय सहित निवर्तमान मंडी परिषद के अध्यक्ष कमलेंद्र सेमवाल,यूनिटी लाँ कालेज के प्राचार्य डॉ कुंदन सिंह राठौर और वरिष्ठ समाज सेवी संजीव गुप्ता ने संयुक्त रूप से बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर और महात्मा बुद्ध के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर नमन किया तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजक दीपक सागर और संगठन द्वारा मुख्यातिथि विधायक गदरपुर अरविंद पांडेय को शाल ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित कर उन्हे स्मृति चिन्ह भेंट किया और इसी सम्मान समारोह को आगे बढ़ाते हुए डॉ0 कुंदन सिंह राठौर,कमलेंद्र सेमवाल,संजीव गुप्ता,केपी गंगवार,जोगेंद्र चौहान, अजय पाल,संजय भारती को स्मृति चिन्ह और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
तत्पश्चात मुख्यातिथि गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय ने झांकियों का फीता काटकर शोभा शुभारंभ किया।
जिसका संचालन शैलेंद्र कोली ने किया।
शोभा यात्रा क्रमशःघासमंडी से बालाजी द्वार से अग्रसेन चौक,बाटा चौक होते हुए भगत सिंह चौक पहुंचकर गल्ला मंडी होते हुए पांच मंदिर के सामने से अंबेडकर जी की प्रतिमा पर समापन हुआ ।
शोभा यात्रा में देश भक्ति के ओत- प्रोत झांकियां और बाबा साहब और महात्मा बुद्ध की मनमोहक झांकियां में जगह जगह आतिशबाजी के साथ साथ पुष्प वर्षा भी की गई साथ ही जय भीम के उदघोष से वातावरण भीममय हो गया।
अंबेडकर चौक पर हलुआ और खीर का प्रसाद भी वितरित किया गया ।
इस मौके पर मुख्यातिथि विधायक अरविंद पांडेय ने बाबा साहब को नमन करते हुए कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता व शिल्पकार और देश के दलितों एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के मसीहा डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर में कोटि कोटि नमन करता हूं बाबासाहेब के नाम से मशहूर अंबेडकर जी ने अपना पूरा जीवन भारतीय समाज के पिछड़े वर्गों, दलितों और गरीबों के उत्थान के लिए न्योछावर कर दिया। वह एक प्रख्यात अर्थशास्त्री, कानूनविद और राजनेता थे। उन्होंने सामाजिक न्याय व सामाजिक असमानता के खिलाफ ही लड़ाई लड़ी।
इस मौके एडवोकेट अशोक सागर,निवर्तमान पार्षद रंजीत सागर,राजू राजोरिया,गोपाल भारती,कपिल सिंह,कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष हिम्मताराम कोली,विश्वहिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष जोगेंद्र चौहान,अजय पाल,गौ रक्षा दल के अध्यक्ष विराट आर्य,वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष संजय भारती,योगी सेना के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल कोली,दर्शन कोली, एडवोकेट सुशील सागर,रामचंद्र सागर,बंटी राजोरिया,ज्ञान चंद,कमल कोली,प्रदीप सागर,अमन सागर,मुकुल सागर,सुशील सागर,राजीव सागर,राजू सागर,हरीश सागर,नन्हे सागर,मनोज गुप्ता,कमलदीप सोनकर,पृथ्वीराज कोली,त्रिलोक कोली,अजय कोली,मुन्नी देवी,सरिता देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।