पर्यावरण संरक्षण हेतु ग्रेन्यूल्स ग्रीन हर्टफुलनेस रन का हुआ आयोजन, विधायक शिव अरोरा एसपी सिटी मनोज कत्याल, ने मेराथन दौड़ को दिखाई हरि झंडी
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर के गांधी पार्क से पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य जागरुकता के उद्देश्य से ग्रेन्यूल्स ग्रीन हार्टफुलनेस रन का आयोजन फिट इंडिया युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा हार्टफुलनेस संस्था के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। स्पार्क मिंडा कार्यक्रम में सहयोगी रही ।
https://www.facebook.com/share/v/13tz2f8sxE/
https://www.facebook.com/share/v/194CNvcjwF/
https://www.facebook.com/share/v/1PUianacgG/
कार्यक्रम की लाइव तस्वीरें देखने के लिए ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करें
यह मेराथन दौड़ 1 कि.मी. एवं 3 कि.मी.थी जो दो श्रेणियों जिसमे 7 वर्ष से 73 वर्ष की आयुवर्ग के सभी इच्छुक बहनों एवं भाइयों के लिए पूर्णतः निःशुल्क थी। इस आयोजन में रुद्रपुर के 17 विद्यालयों जिसमे मुख्यता आरएएन, जेसीस, एमनेटी स्कूल, सिक्स सिगमा इंस्टीट्यूट, सरस्वती विद्या मंदिर, सरदार भगत सिंह पीजी कॉलेज से लगभग 350 छात्र छात्राओं एवं 3 औद्योगिक संस्थानों के 150 लोगो की सहभागिता रही।
आज प्रात: 7.30 बजे दौड़ का शुभारम्भ विधायक शिव अरोरा, मुख्य अतिथि मनोज कत्याल (एसपी. सिटी, रुद्रपुर) के द्वारा प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखा कर किया गया। इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि कुमारी निहारिका तोमर (आईपीएस., सीओ सिटी रुद्रपुर) एवं नरेश दुर्गापाल (नगर आयुक्त, नगर निगम रुद्रपुर)भी मौजूद रहे ।
वही यह दौड़ न केवल रुद्रपुर में वरन सम्पूर्ण भारतवर्ष में आज धरती मां को हरा भरा बनाकर संरक्षित करने के लिए 1,3, 5, 10 एवं 21 कि. मी. की श्रेणियों में आयोजित की गई। इस आयोजन की हिस्सेदार हार्टफुलनेस संस्था विश्व के 160 देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है। यह संस्था जन कल्याणकारी आयोजनों (जैसे शिक्षा स्वास्थ्य वन संरक्षण किसानों को आर्गनिक खेती सिखाना आदि) के साथ साथ विश्व की सम्पूर्ण मानवता को निशुल्क योग एवं आध्यात्मिक प्रशिक्षण प्रदान करती है। इस संस्था के अध्यक्ष के. डी. पटेल (दाजी ) को अध्यात्म के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु भारत सरकार द्वारा पद्मभूषण पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
यह आयोजन रुद्रपुर के केंद्र समन्वयक डॉ सीमा अरोरा एवं युथ समन्वयक विवेक त्रिपाठी एवं अनंत के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। जिसमे किलोमीटर श्रेणी में पुरुषों में धीरज सिंह बिष्ट प्रथम स्थान, दुर्गा रूवाली द्वितीय स्थान और जितेंद्र कुमार तृतीय स्थान एवं महिला वर्ग में कुमारी काजल बिष्ट प्रथम स्थान, कुमारी गायत्री पाल द्वितीय स्थान एवं कुमारी राधा रानी तृतीय स्थान पर रही। इसके अलावा 3 किलोमीटर श्रेणी में पुरुष वर्ग में श्री पुष्कर चंद्र प्रथम स्थान, नीरज नेगी द्वितीय स्थान, राहुल बासनी तृतीय स्थान तथा महिला वर्ग में मान्या शर्मा प्रथम स्थान, आराध्या कुलियाल द्वितीय स्थान एवं जीतू शर्मा तीसरे स्थान पर रही, वही इसके अतिरिक्त अन्य भाई बहनो को भी पुरस्कार बाटे गये,
वही इस संकल्प के साथ सभी प्रतिभागियों को पौधे बाटे गये कि हम पर्यवरण को बेहतर व जीवन जीने के अनुकूल बना सके।
वही आये अतिथियों द्वारा भी गाँधी पार्क में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बेहतर बनाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में दिव्यांग पंकज मिगलानी ने भी मेराथन दौड़ में शामिल होकर सभी को जागरूक करने के लिये एक मिसाल कायम की जिनको सांत्वना पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया, साथ ही 12 अन्य लोगो को सांत्वना पुरस्कार दिये गये इस आयोजन में आये मुख्य अतिथि एस.पी. सिटी, सी. ओ. रुद्रपुर और मुख्य नगर आयुक्त, नगर निगम रुद्रपुर ने अपने बहुमूल्य विचारों से सभी उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण एवं ध्यान के अभ्यास को करने के लिए प्रेरित किया। वही रुद्रपुर केंद्र समन्वयक डॉ सीमा अरोरा ने हर्टफुलनेस संस्थान व हर्टफुलनेस अभ्यास जैसे रिलैक्सेशन, ध्यान, सफाई व प्रार्थना के महत्व पर प्रकाश डाला और हर्टफुलनेस अभ्यास द्वारा किस प्रकार जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है।रुद्रपुर के विधायक शिव अरोड़ा ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को भव्य बनाया। विधायक शिव अरोरा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विधायक शिव अरोरा जो स्वयं हार्टफुलनेस के प्रशिक्षक भी हैं, उन्होंने अपने विचार रखते हुऐ कहा निश्चित रूप से हार्टफुलनेस संस्था द्वारा पर्यावरण को बेहतर बनने व हमारी युवा पीढ़ी को इसके प्रति जगरूक करने के लिये यह मेराथन दौड़ एक बेहतर शुरुआत की गयी है,फिट इण्डिया मुहीम के अन्तर्गत इस दौड़ में भाग लेने वाले व सफल कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग करने वाले एवं प्रतिभाग करने वाले को शुभकामनायें दी ।
इस आयोजन में हार्टफुलनेस कार्यक्रम में जेएस पाल, विपिन त्रिपाठी, रजनी गुलाटी,अरविन्द गंगवार,एमपी अवस्थी, सलूजस मदान, सुभाष गुम्बर व यूथ टीम के शौर्य अरोड़ा, शिवम गुम्बर,अनुभव बटला, रजत धवन, चंदन, निखिल मुंजाल, सोमेंद्र, तरुन, विपिन,नित्यानंद, विजय, मनमोहन, सोनू, रिया, मनीत, अपाला और प्रेरणा के सदस्यों का योगदान रहा।