रुद्रपुर में आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई, एक दर्जन कच्ची शराब की भट्टियां तोड़ी।12000 हजार लीटर लाहन नष्ट,370 लीटर कच्ची शराब बरामद
नरेन्द्र राठौर। रुद्रपुर(खबर धमाका)। लोकसभा चुनाव से पहले अबैध शराब माफियाओं के खिलाफ आबाकारी विभाग ने छापामारी अभियान चलते हुए एक दर्जन से ज्यादा भट्टियों को ध्वस्त कर सैकड़ों लीटर लाहन नष्ट कर दिया। टीम ने मौके से भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की है।
आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट के मुताबिक आदर्श आचार सहिता में अवैध शराब व्यापार पर अंकुश लगाये जाने हेतु आबकारी आयुक्त उत्तराखंड व जिलाधिकारी उधमसिंह नगर द्वारा अवैध मदिरा निर्माण और बिक्री के अड्डों के समूल विनष्टिकरण के सम्बन्ध में प्रदत्त निर्देशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी,उधम सिंह नगर,के नेतृत्व में गठित आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र रुद्रपुर व खटीमा उधम सिंह नगर की संयुक्त दबिश टीम द्वारा रुद्रपुर क्षेत्र के रायपुर,अमरपुर व अर्जुनपुर ,में चल रहे शराब निर्माण के अवैध अड्डों को नष्ट किया गया । कार्रवाई के दौरान अवैध शराब निर्माण कर रही 12 भट्टियों को मौके पर नष्ट कर लगभग 370 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामदगी की गई तथा 12000 किलोग्राम लहन को नष्ट किया गया । उक्त मामलों में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की जा रही है ।
अवैध मदिरा व्यापार के विरूद्ध आबकारी विभाग उधम सिंह नगर का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।