Latest:
उधमसिंह नगर

उत्तराखंड के रिहायशी क्षेत्रों में गुलदार की चहलकदमी से सहमें लोग। देखिए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए गुलदार

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। उत्तराखंड में जंगल से सटे इलाकों के साथ ही रिहायशी इलाकों में वन्यजीवों की धमक देखने को मिल रही है. ताजा मामला रामनगर वन प्रभाग के तराई पश्चिमी क्षेत्र के गांवों का है. यहां कानियां, धर्मपुर और नफनिया गांवों में आए दिन गुलदार की मूवमेंट देखी जा रही है. अंधेरा होते ही गुलदार घरों के आसपास नजर आ रहा है. सीसीटीवी फुटेज में भी गुलदार की हलचल कैद हुई है. इससे ग्रामीण काफी खौफजदा हैं।

https://www.facebook.com/share/v/1AKAKyCBwW/

https://www.facebook.com/share/v/1BVipQ5qWf/

https://www.facebook.com/share/r/1FLDoCXFZx/

https://www.facebook.com/share/v/18udSRm7sH/

ऊपर दिए गए लिंक में देखिए सीसीटीवी कैमरे में कैद गुलदार की चहलकदमी 

दरअसल, रामनगर वन प्रभाग के तराई पश्चिमी के कानियां गांव में गुलदार की चहलकदमी से लोग डरे हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि शाम होते ही वे घरों से बाहर निकलने से कतराने लगे हैं. कुछ लोगों ने तो बच्चों को भी घरों से बाहर भेजना भी बंद कर दिया है. ग्रामीणों की मानें तो गुलदार आए दिन उनके खेतों और घरों के आसपास घूमता नजर आता है, जिससे उन्हें जान माल का खतरा सता रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि रात को जैसे ही अंधेरा होता है, वो दरवाजे बंद कर लेते हैं. बाहर निकलने की हिम्मत नहीं होती है. गुलदार को कई बार गांव के अंदर घुसते देखा गया है. उन्होंने कहा कि लगातार वन विभाग से गुजारिश कर रहे हैं कि गुलदार को पकड़कर जंगल में छोड़ा जाए. ताकि, उन्हें राहत मिल सके।

error: Content is protected !!