Latest:
उधमसिंह नगर

लालपुर में ज्ञान बिहार कालौनी अवैध। महेन्द्र फैक्ट्री के ठीक पीछे है कालौनी।भूमाफिया ने अन्य जगहों पर भी काटी अवैध कालौनी

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। लालपुर क्षेत्र में एक अवैध कालौनी की जमकर चर्चा हो रही है,तो जिला विकास प्राधिकरण अभी अंजान बना हुआ है। विल्डर क्षेत्र में अन्य अवैध कालोनियों काटकर राजस्व की चोरी कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक लालपुर नगर पंचायत के बीच में महेंद्र टैक्टर कंपनी के उत्तर दिशा में ज्ञान बिहार कालोनी में इस समय फटाफट निर्माण हो रहे हैं। कालौनी जिला विकास प्राधिकरण से भी पास नहीं है, जिसके बाद भी जिला विकास प्राधिकरण अभी खमोशी धारण किए हैं। बताया जा रहा की पूर्व में कालौनी की शिकायत जिला विकास प्राधिकरण से हो चुकी है, इसके बाद कोई एक्शन नहीं हुआ है। सूत्रों की मानें तो ज्ञान बिहार कालोनी कटाने वाला बिल्डर क्षेत्र कई अवैध कालोनियों खड़ी कर चुका है।

error: Content is protected !!