रुद्रपुर में हनुमान चालीसा पाठ से भक्तिमय हुआ माहौल। मंदिरों के पुजारियों के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं व अन्य लोगों ने लिया भाग
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। अध्योया में श्री राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रुद्रपुर में आयोजित हनुमान चालीसा पाठ से माहौल भक्तिमय हो गया। लोग राम के नाम पर डूबे नजर आए।
शनिवार को शहर गांधी पार्क में आयोजित संघ परिवार का हनुमान चालीसा पाठ में बड़ी संख्या विभिन्न धार्मिक स्थलों के पुजारियों ने भाग लिया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से महिलाएं, युवक व रामभक्त जय श्रीराम के नारे लगाते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। हनुमान चालीसा के पाठ से पहले महिलाओं ने राम से जुड़े भजन गाकर माहौल राममय कर दिया।हर कोई राम में डूबा नजर आया। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
कार्यक्रम मे उपस्थित संत समाज-
स्वामी उमेशानंद जी, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान
स्वामी चैतन्यपुरी जी,मंदिर मनकामेश्वर
स्वामी रमेश वशिष्ठ जी,सिद्धेश्वर बाला जी मंदिर
स्वामी राजेंद्र जी,तुलसीधाम
स्वामी सर्वमंगल जी, इस्कॉन मंदिर
राजदेव भारद्वाज,गायत्री परिवार
बाई जी अनंत प्रेम आश्रम
बाई जी आनंदपुर आश्रम
इस दौरान अशोक जायसवाल,लक्ष्मी नारायण,जितेंद्र कुमार, समरपाल सिंह, बरीत सिंह, शिव अरोरा,मुकेश पारेख, अंजुल त्यागी, योगेश वर्मा, विशाल खेड़ा,मनीष अग्रवाल, योगेश वर्मा,राजकुमार खानीजो, धीरेन्द्र भट्ट,मानस जायसवाल, राहुल तिवारी,मनोज मित्तल,नीरज त्यागी, रमेश जोशी,भारत भूषण चुघ, समेत तमाम लोग मौजूद थे।