अपराधियों की जगह स्वर्ग या अस्पताल! डीजीपी अभिनव कुमार का अपराधियों को कड़ा संदेश। बोले उत्तराखंड को साफ्ट पनाहगाह न समझे अपराधी
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने रुद्रपुर की धरती से अपराधियों को कड़ा संदेश और अपने इरादे साफ कर दिए हैं। उन्होंने साफ कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं जायेगा। पेशेवर अपराधी उत्तराखंड की पुलिस को कमजोर न समझें उनकी जगह स्वर्ग या फिर जेल में होगी। डीजीपी ने लोगों की जनसंवाद कार्यक्रम में समस्याएं भी सुनी और सुझाव भी लिए। उन्होंने बेहतर काम करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित कर उनकी पीठ भी थपथपाई।
शनिवार को शहर के रामपुर रोड स्थित एक होटल में डीजीपी का जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में व्यापारी, अधिवक्ता सामाजिक, धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों के साथ विभिन्न धर्मों के लोगों मौजूद रहे। डीजीपी ने सबसे पहले लोगों की समस्याएं और सुझाव लिए, फिर उन्होंने उन्हें सम्बोधित किया। डीजीपी ने कहा उत्तराखंड कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने का काम किया जा रहा।पूरे प्रदेश में पार्किंग की समस्याएं हैं,उनका हल निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश नशा भी सबसे बड़ी समस्या है,इसे रोकने के लिए पुलिस के साथ हर व्यक्ति को काम करना पड़ेगा। युवा पीढ़ी को इस लत से दूर रखने के लिए परिवार , दोस्तों और शिक्षकों को भी सजग होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों पर ध्यान दें, नाबालिग बच्चों के हाथों में मोबाइल फोन नं थमाए, मोबाइल फोन युवा पीढ़ी को बिगाड़ने में सबसे अहम रोल निभा रहा है।
मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए डीजीपी ने कहा कि उत्तराखंड को यूपी व अन्य राज्यों के अपराधी साफ्ट पनाहगाह समझ रहे हैं, लेकिन यह की पुलिस इतनी कमजोर नहीं है। पेशेवर अपराधियों ठीक से समझ लें,कि वह प्रदेश छोड़ या सुधर जाए, नहीं तो उनकी जगह स्वर्ग या फिर अस्पताल में होगी यह तय है। डीजीपी ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस प्रदेश में अपराधियों का पता लगाने के लिए मजबूत इंटेलिजेंस बना रही है। हम दूसरे प्रदेशों की एसटीएफ के सम्पर्क में हैं। बहारी प्रदेशों की जेल में बंद अपराधियों की कुंडली भी खंगाली जा रही है। डीजीपी ने साफ कहां कि अब कोई भी अपराधी जेल में बैठकर अपराधिक घटनाएं नहीं कर पायेंगे।
इस विधायक रुद्रपुर शिव आरोरा, किच्छा विधायक तिलक राज बेहड, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी काशीपुर अभय सिंह, एसपी सिटी मनोज कत्याल,अपर पुलिस अधीक्षक निहारिका तोमर,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडेय, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, कोषाध्यक्ष संदीप राव समेत तमाम लोग मौजूद थे।