रुद्रपुर में सबसे ज्यादा,खटीमा में सबसे कम मतदान।इस बार बदला हुआ है चुनावी समीकरण।2019 में 02, तो इस बार 05 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर ( खबर धमाका)। देश में 2024 का महासमर शुरू हो चुका है। उनकी सबसे हाट और बीबीआईपी सीटों में गिनी जानी वाली नैनीताल ऊधमसिंहनगर लोकसभा सीट पर इस बार उंट किस करवट बैठेगा यह तो अभी गर्व में छुपा है। भाजपा ने जहां अपना पहलवान मैदान में उतारा दिया है तो कांग्रेस भाजपा के पहलवान से कौन मुकाबला करेगा यह तय नहीं कर पाई है यह हाल तब जब मतदान को सिर्फ एक महीना ही बचा है।
वैसे 2019 की बात करें ऊधमसिंहनगर 09 में से 07 सीटों पर भाजपा का कब्जा था, लेकिन इस बार तस्वीर बदली हुई है,इस बार कांग्रेस का 09 में से पांच सीटों पर कब्जा है और भाजपा 04. सीटों पर सिमट गई है। बाजपुर, जसपुर, किच्छा, नानकमत्ता और सीएम धामी की गृह सीट भी कांग्रेस के ही खाते में गई है। ऐसे में इन सीटों पर विधानसभा का गणित ही काम करेगा या फिर मोदी पिछली बार का जादू बरकरार रहेगा यह समय बताएगा।
इधर बार मतदाताओं की बात करें तो जनपद में इस बार 157032 मतदाता बड़े हैं। पिछले वर्ष जहां 1160790 मतदाता थे,तो इस बार मतदाताओं की संख्या 1317741 हो चुकी है। जिसमें रुद्रपुर में सबसे ज्यादा 197630 मतदाता हैं,तो खटीमा में सबसे कम 121143 मतदाता हैं। मतदाताओं के लिहाज से रुद्रपुर, बाजपुर, गदरपुर, काशीपुर बड़ी सीटें हैं,तो खटीमा, नानकमत्ता, सितारगंज और जसपुर छोटी सीट मानी जा रही है।
हालांकि कांग्रेस की प्रत्याशी चयन में देरी का लाभ भाजपा को मिलेगा, यह कहा जा रहा है। कांग्रेस को इसका कितना नुक़सान होगा इसका पता चुनाव बाद ही पता चलेगा, हालांकि कांग्रेसी इसे मायने को तैयार नहीं है,कांग्रेस से जुड़े लोगों की मानें तो भाजपा को महगांई, एंटी इंकम्वेसी, बेरोजगारी जैसे मुद्दों जनता नकार देगी और भाजपा का हाल विधानसभा चुनाव से भी बुरा होगा ऐसा दाबा करते नजर आ रहे हैं।