बिना डिग्रीधारी स्टाफ के संचालित होते मिला अस्पताल कराया बंद अनियमिताएं मिलने पर 50 हजार का लगा जुर्माना
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के
जसपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपंजीकृत एवं बिना चिकित्सकों के संचालित ग्रामीण क्षेत्र के एक अस्पताल पर पचास हजार रुपये के जुर्माने की चालानी कार्रवाई की। इस दौरान अस्पताल बंद कर एक सप्ताह में धनराशि जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एसपी सिंह ने ग्राम बढ़ियोवाला में संचालित जनता हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां भर्ती दो महिलाओं ने ऑपरेशन से शिशुओं को जन्म भी दिया। उनकी देखरेख के लिए चिकित्सक न होने और बिना पंजीकरण के अस्पताल संचालित होने से एसीएमओ भड़क गए।
एसीएमओ ने बताया कि अस्पताल में संचालित मेडिकल स्टोर का भी पंजीकरण नहीं हुआ है। मौके पर कोई भी डिग्रीधारक स्टाफ नही पाया गया। अस्पताल बंद कराकर भर्ती मरीजों को अन्य अस्पताल में शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। कमियां पाए जाने पर पचास हजार रुपये जुर्माने की चालानी कार्रवाई की गई है। इसके अलावा अन्य अस्पताल का भी औचक निरीक्षण किया गया।