उत्तराखंड

बेहड के सपनों में भी आता हूं मैं,राजेश शुक्ला।किच्छा विधायक द्वारा सदन में उठाए गए मुद्दे पर पूर्व विधायक ने किया पलटवार।बोले विकास कार्यों कराने की जगह जप रहे मेरा नाम  

नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। किच्छा विधायक तिलक राज द्वारा सदन में उठाए गए मुद्दों को लेकर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने पलटकर किया है, उन्होंने कहा कि ऐसा लगता कि बेहड के सपनों में भी राजेश शुक्ला आ रहे हैं।वह काम करने के जगह उनपर झूठे आरोप लगा रहे हैं, जबकि हकीकत यह कि बेहड जनता को झूठा आश्वासन देकर विधायक बने हैं,और अब वह जनता को गुमराह करने और 2027 में अपनी हार देखकर उनपर झूठे आरोप लगा रहे हैं।

अपने आवास पर पत्रकारों से रुबरू होते हुए श्री शुक्ला ने कि उनके क्षेत्र के विधायक में सदन में उनके ऊपर विधायक का लेटर पैड प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए विशेषाधिकार का मामला उठाया है। उन्होंने कहा कि बेस्ड भूल गए हैं,कि वह सदन के सदस्य नहीं हैं,उनके ऊपर यह मामला बनता ही नहीं है।बेहड पहले भी यह मामला उठा चुके है‌। श्री शुक्ला ने सवाल पूछा कि विधायक बेहड का पुत्र विधायक लिखी गाड़ियों से चलता है,वह जनता दरबार लगता है, अधिकारियों को निर्देश देता है, क्या बेहड का पुत्र चुना हुआ प्रतिनिधि हैं। उन्होंने कि बेहड को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। श्री शुक्ला ने असल बात तो यह कि बेहड के सपनों में भी शुक्ला दिखाई दे रहा,इसकी बजह भी है, क्योंकि चुनाव के दौरान उन्होंने एक समुदाय को जो सपने दिखाए थे उन्हें पूरा करने में विधायक बेहड फेल हो गए हैं, उन्हें 2027 में अपनी हार नजर आ रही है, इसलिए वह विकास कार्यों पर ध्यान देने की जगह सिर्फ शुक्ला का नाम जप रहे हैं।श्री शुक्ला ने जनता सब जानती है। उनका नाम जपने से बेहड का भला नहीं होने वाला है।

error: Content is protected !!