उत्तराखंड

रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में बनेगा 30 बैंडों को आईसीयू।चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक में डीएम ने की प्रस्तावों को दी मंजूरी

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। – जन स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता है इसलिए चिकित्सालयों में सभी सुविधाएं व औषधियां उपलब्ध करायी जायें साथ ही चिकित्सालयों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जायें, यह निर्देश जिलाधिकारी/अध्यक्ष उदयराज सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय, चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक लेते हुये दिये।
चिकित्सा प्रबन्धन समिति द्वारा जिला चिकित्सालय के लिये 18 प्रस्ताव अनुमोदित कर मुख्य कोषाधिकारी से परीक्षण एवं अपर जिलाधिकारी से स्वीकृत कराते हुये खरीद वित्तीय मानकों के अनुसार करने के निर्देश दिये ताकि वित्तीय अनियमितता न हो सके। समिति द्वारा रोगी आहार व्यवस्था हेतु निविदा कराने, पार्किगं निविदा कराने, चिकित्सालय के भीतर शौचालयों व परिसर में बने सुलभ शौचालय की मरम्मत करने, चिकित्सालय में आने वाले रोगियों के बैठने हेतु वैंच क्रय करने, शव विच्छेदन गृह का जीर्णोंद्धार एवं आवश्यक उपकरण क्रय करने, परिसर में बनी जनरल स्टोर की निविदा करने, प्लेटलेट सेप्रेटर मशीन क्रय करने, अस्थि रोग विभाग हेतु आर्थो फ्रैक्चर टेबल का क्रय करने एवं एसी लगाने, फोटोथैरेपी मशीन, चिकित्सालय में उपयोग हेतु कम्प्यूटर, लैपटॉप क्रय करने, जिला चिकित्सालय के गंभीर रोगियों को भर्ती करने हेतु मेडिकल कॉलेज रूद्रपुर में 30 बैड आईसीयू बनाये जाने, चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट संचालन हेतु आउटसोर्स से कार्मिक तैनात करने, चिकित्सालय में ओटी कॉम्प्लैक्स को आधुनिक रूप में विकसित करने के साथ ही चिकित्सालय में कायाकल्प कार्यक्रम के अन्तर्गत चिकित्सालय के सौन्दर्यीकरण, स्टाफ मैनेजमेंट, चिकित्सालय प्रयोगार्थ आवश्यक माीन/उपकरण के क्रय हेतु 1 करोड़ 8 लाख की धनराशि अनुमोदित की गयी।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का स्वयं निरीक्षण कर चिकित्सालयों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, मुख्य कोषाधिकारी डॉ. पंकज कुमार शुक्ल, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. के.के. अग्रवाल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी, डॉ. संजीव कुमार गोस्वामी, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के प्रतिनिधि डॉ. बीडी पुनेरा, सांसद प्रतिनिधि अतुल जोशी, क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि राजेश जग्गा, आमंत्रित सदस्य प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. के एस शाही आदि मौजूद थे।

——————————————–

error: Content is protected !!