Latest:
उत्तराखंड

आर्य उतरे तो भट्ट की राह हो जायेगी मुश्किल! नैनीताल -ऊधमसिंहनगर लोकसभा सीट पर हमेशा होता रहा उलटफेर।अल्पसंख्यक,एससी एसटी मतदाताओं पर होगी सबकी नजर।चार वर्ष गायब रहने बाद अब सक्रिय हुए हैं भट्ट, जनता को बताने के लिए नहीं है कोई बड़ी उपलब्धि

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। देश में अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। सभी पार्टियां अभी से सत्ता तक पहुंचने का गुणा भाग लगाने में जुटी है। तो 2019 में उत्तराखंड की सभी सीटों पर जीत हासिल करने वाली भाजपा इस बार अपना पुराना परझम दोहराएगी या नहीं यह समय बताया। उत्तराखंड के बीआईपी सीटों में गिनी जाने वाली नैनीताल-ऊधमसिंहनगर लोकसभा सीट पर अभी से लोग अलग अलग कयास लगा रहे, कांग्रेस से कौन होगा और भाजपा से कौन होगा यह भी अभी तय नहीं, लेकिन दोनों पार्टियों से दावेदारों के नाम समाने आ रहे हैं।
पिछले दिनों कांग्रेस से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के मैदान में उतरने की भी की खबरें समाने आई थी। रणनीतिकारों की मानें तो यशपाल मैदान में उतरे तो भाजपा को अपने टिकट को लेकर मंथन करना होगा। यशपाल आर्य की ऊधमसिंहनगर और नैनीताल दोनों जिलों में अच्छी पकड़ है, करीब 25 लाख मतदाताओं वाली इस सीट पर करीब 25 प्रतिशत एससी-एसटी मतदाताओं के साथ 18 प्रतिशत अल्पसंख्यक में उनकी सीधी पकड़ होगी,तो ऊधमसिंहनगर की पांच सीटों पर इस बार कांग्रेस के विधायकों का प्रभाव नजर आयेगा। नैनीताल सीट से पिछली बार उसके पुत्र संजीव आर्य विधायक रहे थे,जो इस बार हार गए थे लेकिन नैनीताल सीट पर भी उनका अच्छी पकड़ है। नैनीताल जिले की अन्य सीटों पर भी इस बार भाजपा को सत्ता विरोधी लहर का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
इधर में वर्तमान में भाजपा सांसद अजय भट्ट का रिकार्ड कोई बहुत बेहतर नहीं रहा है। कांग्रेस से जुड़े लोगों की मानें तो भट्ट सांसद बनने के बाद चार वर्ष तक जहां जनता से दूर रहें तो, पिछले छः माह से वह सक्रिय हुए हैं, लेकिन जमीन पर उनके पास ऐसा कोई काम या उदाहरण नहीं है, जिससे वह जनता से पुनः: आजमाने के लिए हाथ जोड़ सकें, पिछली बार जिन विधानसभाओं में उन्हें बंफर वोट मिला था,उन विधानसभाओं में भी इस बार भाजपा को विरोध का सामना पड़ सकता है,ऐसी खबरें समाने आ रही है। वैसे भी आजादी के बाद से इस सीट पर 12 बार कांग्रेस, चार वार भाजपा का कब्जा रहा है। वर्ष 2005 व 2009 में कांग्रेस का कब्जा था तो 2014,2019 में भाजपा ने इस सीट पर जीत दर्ज की है। इस बार इस सीट पर बड़ा उलटफेर होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
कुल मिलाकर नैनीताल ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर इस बार यदि भाजपा ने भट्ट को पुनः मैदान में उतरा और कांग्रेस ने यशपाल आर्य को टिकट दिया तो मुकाबला दिलचस्प होगा।

error: Content is protected !!