उत्तराखंड

रुद्रपुर आवास विकास में धड़ल्ले से हो रहा अवैध भवनों का निर्माण। नहीं बनाए जा सकते हैं कमर्शियल भवन। राजस्व को हो रहा बड़ा नुक्सान, सड़कों पर भी कब्जे

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)‌। शहर के आवास विकास क्षेत्र में कमर्शियल भवनों का विना नक्शा पास कराए निर्माण किया जा रहा है। जिससे राजस्व का बड़ा नुक्सान हो रहा है,तो नियमों की भी धज्जियां उड़ रही है
आवास क्षेत्र में नियम के मुताबिक कमर्शियल भवनों का निर्माण नहीं हो सकता, लेकिन लोग नियम विरुद्ध धड़ल्ले से कमर्शियल भवनों का निर्माण कर रहे हैं,उनके द्वारा भवन का सामान्य नक्शा भी पास नहीं कराया जा रहा,आलम यह है कि लोग ने आवास विकास की सड़कों पर भी निर्माण कर लिया है। अटरिया रोड पर आवास विकास को पुलिस लाइन गेट से जाने वाले रास्ते पर ऐसा ही बड़ा कमर्शियल भवन का निर्माण चल रहा है। आवास विकास क्षेत्र में रास्ते पर कब्जा कर निर्माण करने का मामला भी समाने आया है, बताया जाता है कि शिकायत के बाद भी स्थानीय सिस्टम द्वारा कार्यवाही न करने पर एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल की है, जिसके बाद उसका संज्ञान लिया गया है।
जिला विकास प्राधिकरण से महज चंद कदम दूर पर चल रहे खेल में डीडीए की खमोशी सवालों के घेरे में है।

error: Content is protected !!